Stocks Of The Day: मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. हालांकि बाजार में तेजी और गिरावट का दौर लगा रहता है लेकिन बाजार से अगर पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि बााजार में दांव लगाना है तो इन शेयरों पर नजर रखी जा सकती है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. साथ में एक शेयर बिकवाली के लिए भी चुना है. 

इंट्राडे के लिए खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ganesha Eco

मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठारी ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर 2400 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इंट्राडे के लिए खरीदा जा सकता है. इस पर 2250 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. 

Tata Steel Fut

मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी ने खरीदने की बजाय बिकवाली की राय दी है. एक्सपर्ट ने टाटा स्टील फ्यूचर पर पर बिकवाली की राय दी है. एक्सपर्ट ने 140 और 137 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 146 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. 

EIH 

मार्केट एक्सपर्ट सनी अग्रवाल ने खरीदारी के लिए EIH को चुना है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट ने 450 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. हालांकि इस पर कोई स्टॉप लॉस नहीं दिया है. हालांकि मार्केट में खरीदारी करनी है तो सावधानी जरूर रखें क्योंकि बाजार में मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में भारी गिरावट देखने को मिली थी. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)