हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन यानी 10 सितंबर को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले. हरे निशान में ट्रेडिंग करते हुए अगर किसी दमदार स्टॉक की खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में कुछ दमदार स्टॉक को चुना है. ये स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस भी दिए हैं. अगर आप मार्केट से खरीदारी करना चाहते हैं और मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

इंट्राडे के लिए खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की राय

IndiaMART Ltd - Buy

Target - 3135/3160

Stop Loss - 2960

2. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर

Tata Consumer Prod - Buy

Target - 1210/1225

Stop Loss - 1170

3. कुणाल सरावगी की सलाह

Bharti Airtel - Buy

Target - 1565/1580

Stop Loss - 1530

4. सुदीप शाह का इस शेयर पर भरोसा

Indian Hotels - Buy

Target - 690/720

Stop Loss - 640

5. अविनाश गोरक्षकर की Buy Call

Dreamfolks Services - Buy

Target - 500/550

Duration - 6-12 महीने

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)