3 शेयर खरीद लें और बेच दें 2! एक्सपर्ट ने बता दिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, नोट कर लें नाम
मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए कुछ स्टॉक्स को चुना है. इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
Stocks Of The Day: शेयर बाजार ने सुस्ती के साथ शुरुआत की है. सुस्ती वाले बाजार में इंट्राडे के लिहाज से खरीदारी करनी है और मोटा पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए कुछ स्टॉक्स को चुना है. इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. इन स्टॉप लॉस और टारगेट प्राइस के साथ यहां खरीदारी की जा सकती है. हालांकि इनमें से दो शेयर पर बिकवाली की राय भी दी है.
इंट्राडे के लिए खरीदें और बेचें ये शेयर
1. विश्वेश चौहान की पसंद
DCM Shriram - Buy
Target Price - 1160/1180
Stop Loss - 1080
2. राकेश बंसल ने चुने ये शेयर
HFCL - Sell
Target Price - 120/121
Stop Loss - 131
Avenue Supermarts - Sell
Target Price - 3697
Stop Loss - 3862
3. कुणाल सरावगी इस शेयर पर बुलिश
Raymond - Buy
Target Price - 1875/1850
Stop Loss - 1725
4. संदीप जैन की दमदार पिक
JK Lakshmi Cem - Buy
Target Price - 930/950
Stop Loss - 830
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)