Intraday में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये स्टॉक्स! एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, जानें टारगेट और Stop Loss
Stocks Of The Day: इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी करनी की राय दी है. इनमें से कुछ स्टॉक्स वायदा बाजार से चुने गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है.
Stocks Of The Day: शेयर बाजार में खरीदारी करनी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से कुछ शेयरों को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रे़डिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी करनी की राय दी है. इनमें से कुछ स्टॉक्स वायदा बाजार से चुने गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है. इंट्राडे ट्रेडर्स दमदार कमाई के लिए इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. एक्सपर्ट की राय में ये शेयर ट्रेडर्स की मोटी कमाई करा सकते हैं.
इंट्राडे के लिहाज से खरीदें ये शेयर!
1. विकास सेठी ने चुने ये 2 शेयर
HAL - Buy
Target Price - 4600
Stop Loss - 4490
Garden Reach - Buy
Target Price - 1760
Stop Loss - 1690
2. राकेश बंसल की दमदार पिक
Ultratech Cement - Buy
Target Price - 12050
Stop Loss - 11730
Nalco - Buy
Target Price - 260
Stop Loss - 239
3. कुणाल सरावगी की सलाह
M&M Fin Fut - Buy
Target Price - 290/295
Stop Loss - 279
4. अंबरीश बलिगा कहां बुलिश
Hero MotoCorp - Buy
Target Price - 5980
Stop Loss - NA
5. विश्वेश चौहान की राय
BEL - Buy
Target Price - 318/319/340
Stop Loss - 290
Zee Ent - Buy
Target Price - 145/149
Stop Loss - 130
6. सुमीत बगडिया की Buy Call
Bajaj Finserv - Buy
Target Price - 1650/1675
Stop Loss - 1570
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)