5 शेयरों में तुरंत कर लें खरीदारी; निवेशकों का बनेगा मोटा पैसा, नोट कर लें टारगेट और SL
शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से भी पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. रिटेल इन्वेस्टर अगर बाजार से अच्छी रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं और पैसा लगा सकते हैं.
Stocks Of The Day: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (6 नवंबर) को शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत की है. बाजार की अच्छी और मजबूत शुरुआत खरीदारी के भी अच्छे मौके लेकर आती है. बाजार में तेजी के बीच अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से कुछ शेयरों को चुना है. हालांकि इनमें से एक शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से भी पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. रिटेल इन्वेस्टर अगर बाजार से अच्छी रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं और पैसा लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट के फेवरेट स्टॉक्स
1. विश्वेश चौहान की राय
Bank of Baroda - Buy
Target Price - 265/270
Stop Loss - 250
2. राकेश बंसल को पसंद ये शेयर
Mankind Pharma - Buy
Target Price - 2789
Stop Loss - 2664
3. अंबरीश बलिगा का फेवरेट स्टॉक
PNB - Buy
Target Price - 136
Stop Loss - NA
4. कुणाल सरावगी की सलाह
Oberoi Realty - Buy
Target Price - 2050/2100
Stop Loss - 1970
5. सुमीत बगडिया की दमदार पिक
Kotak Bank - Buy
Target Price - 1800/1825
Stop Loss - 1720
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)