Stocks of The Day: एक बार शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ शुरुआत की है. बाजार में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है. गिरावट के दौरान बाजार में कई बार खरीदारी के अच्छे मौके मिल जाते हैं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे पोजिशन के लिहाज से खरीदे जा सकते हैं. हालांकि बाजार में गिरावट के दौरान निवेशकों को संभलकर खरीदारी करनी चाहिए. बाजार में उतार-चढ़ाव तो बना ही रहेगा लेकिन एक्सपर्ट्स की ओर से भी लगातार स्टॉक्स पर राय आती रहती हैं. आज Stocks of The Day शो में एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. 

इंट्राडे के लिए खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.  विकास सेठी की राय

Apollo Hospital - Buy

Target - 7100

Stop Loss - 6910

Ester Ind - Buy

Target Price - 165

Stop Loss - 154

2. राकेश बंसल का फेवरेट स्टॉक

CG Power - Buy

Target Price - 751

Stop Loss - 709

3. कुणाल सरावगी ने चुना ये शेयर

Vedanta - Buy

Target Price - 485/490

Stop Loss - 470

4. सुमीत बगडिया की पसंद

TCS - Buy

Target - 4250/4300

Stop Loss - 4050

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)