Stocks in News: ग्लोबल मार्केट फ्लैट है. SGX Nifty में भी बड़ा मूवमेंट नहीं दिख रहा है. चीन ने जीडीपी का डेटा जारी किया है. 2022 में उसका ग्रोथ रेट 3 फीसदी रहा जो अनुमान से बेहतर है. सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती का फैसला किया है. क्रूड ऑयल, डीजल और ATF पर इसे घटाया गया है. दिसंबर तिमाही के लिए आज भी कई कंपनियों के नतीजे आएंगे. खबरों के दम पर किन स्टॉक्स और सेक्टर्स में एक्शन रहेगा, इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज ICICI Lombard, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और डेल्टा कॉर्प जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. तीनों कंपनियों के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आएंगे. NALCO में अंतरिम डिविडेंड को लेकर बोर्ड की अहम बैठक होगी. त्रिवेणी टरबाइन में शेयर बायबैक आज से शुरू होगा. Aarti Surfactants में राइट इश्यू को लेकर आज एक्स-डेट है.

Samvardhana Motherson में ब्लॉक डील

Samvardhana Motherson में आज 750 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील संभव है. Sojitz कॉरपोरेशन 71 रुपए के भाव पर बेच सकती है 1.6 परसेंट हिस्सा. यह डील 92 मिलियन डॉलर की हो सकती है. शेयर का भाव वर्तमान स्तर से 6 फीसदी डिस्काउंट पर तय किया गया है.

विंडफॉल टैक्स में कटौती का कहां दिखेगा असर

सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती की है. क्रूड ऑयल, डीजल और ATF निर्यात पर लगने वाली ड्यूटी घटाई गई है. ऐसे में आज Reliance, ऑयल इंडिया, ONGC, चेन्नई पेट्रोकेमिकल, MRPL पर नजर रखनी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें