Stocks in News: दुनियाभर के शेयर बाजारों से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुले. SGX Nifty भी  17060 के पार ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की इस तेजी में खबरों के दम पर भी स्टॉक एक्शन देखने को मिलेगा, क्योंकि कल मार्केट क्लोजिंग के बाद चुनिंदा शेयर फोकस में रहे. आज वेदांता 5वें डिविडेंड का ऐलान कर सकता है. इसके अलावा कल्याण ज्वैलर्स में बड़ी ब्लॉक डील की संभावना है. अगर इंट्राडे के लिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो खबरों वाले शेयरों की पूरी लिस्ट देखें...

  • Vedanta-बोर्ड बैठक में 5वें अंतरिम डिविडेंड पर विचार 
  • PNB Housing Finance -बोर्ड बैठक में राइट्स इशू टर्म्स और फंड जुटाने  पर विचार 
  • NHPC -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार 
  • IFCI- Board Meeting to consider prefrential issue of share to GOI 

Kalyan Jewellers  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी ब्लॉक डील संभव  

WARBURG PINCUS शेयर बेचेगी 

कल्याण ज्वेलर्स में 2.62 Cr (2.5%) शेयर बेचेगी 

Deal size Rs.288cr 

फ्लोर प्राइस ~110/शेयर तय  @7.4% discount to CMP Rs.118.75 

शेयरों की और डील पर 60 दिन का लॉक-इन 

Aditya Birla Capital  

बोर्ड ने सब्सिडियरी में पूरी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी 

सब्सिडियरी आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स में पूरी हिस्सेदारी (holds 50% stake)बेचने को मंजूरी 

25.65 Lk इक्विटी शेयर Edme Services Private Limited को  बेचेगी 

डील की एंटरप्राइजेज वैल्यू ~455 Cr 

सामारा कैपिटल ग्रुप और सामारा अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड का पार्ट है  Edme Services Private Limited 

PNC Infratech

~819 Cr के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित 

सड़क परिवहन मंत्रालय ने L1 बिडर घोषित किया 

UP में हाइवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई 

प्रोजेक्ट को 24 महीने में पूरा करना है 

4-लेन हाइवे ( NH-731A के सिंगरुर उपहार से बारनपुर कांदिपुर इचौली ) के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट मिला 

ASHIANA HOUSING

~197.04 Cr में जमीन खरीद के लिए HSIIDC से H1 बिडर घोषित 

कंपनी ने ई-निलामी के जरिए जमीन खरीद के लिए ऊपरी बोली लगाई 

30 जुलाई 2024 तक खरीद प्रक्रिया पूरी की जाएगी 

HSIIDC: Haryana State Industrial & Infrastructure Development 

Corporation   

SJVN 

कंपनी को JBIC से ग्रीन फाइनेंसिंग मिला 

~915 Cr का ग्रीन फाइनेंसिंग मिला 

लोन को जापान के प्राइवेट फाइनेंशियल संस्थाओं ने को-फाइनेंस किया है 

लोन का इस्तेमाल मध्य प्रदेश में स्थित 90 MW ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट 

और गुजरात स्थित 100 MW Raghanesda सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा 

कंपनी का 2030 तक 25 GW पावर क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य 

जिसमें से आधा सोलर और विंड से पावर प्राप्त करने का लक्ष्य   

JBIC: Japan Bank for International Cooperation 

NESTLE INDIA

12 अप्रैल को बोर्ड की बैठक में डिविडेंड पर विचार 

अंतिम डिविडेंड के लिए 21 अप्रैल रिकॉर्ड डेट तय 

IFB AGRO IND

25 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में ओडिशा के बालासोर में aquafeed प्लांट सेटअप को मंजूरी 

42000 MT क्षमता वाले प्लांट के सेटअप के लिए ~45 Cr की मंजूरी 

वियतनाम में marine प्रोडक्ट्स के निर्यात के लिए मैन्युफैक्चरिंग के प्रस्ताव को मंजूरी