ग्लोबल बाजारों से खराब संकेतों के बीच बाजार में कहां दिखेगा एक्शन? नोट कर लें ट्रिगर्स वाले शेयर
Stocks in News: बाजार में कल अच्छी तेजी के बाद आज थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि Gift Nifty में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही आज RBI MPC की पॉलिसी की घोषणा भी होगी, जो बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर रहेगा.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (8 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आ रहे हैं. बाजार में कल अच्छी तेजी के बाद आज थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि Gift Nifty में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही आज RBI MPC की पॉलिसी की घोषणा भी होगी, जो बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर रहेगा. इसके अलावा नतीजों, खबरों, ब्लॉक डील जैसे दूसरे ट्रिगर्स वाले भी कई शेयर हैं, जो एक्शन में रहेंगे. आज इंट्राडे में इन शेयरों पर जरूर नजर रखें.
इन कंपनियों के आज नतीजे आएंगे
Nifty: Eicher Motors
F&O: ABB India, Biocon, Container corporation of India, MRF, Page Industries, Bharat Forge, SAIL, Astral
Bharat Forge - बोर्ड की बैठक में नतीजे, फंड जुटाने पर विचार
Mayur Uniquoters- बोर्ड बैठक में नतीजे और बायबैक प्रस्ताव पर विचार
IndeGene – 90 Day IPO lock in ends
Apeejay Surrendra Park Hotels – lock in on 52% shares ends
IPO:
Ceigall India -IPO Listing (Price Band: 380-401, Issue Size: 1252.66cr, OFS: 568.41cr, Subscription:13.78x)
Primary Market update
Brainbees solutions (FirstCry) - Day 3 today (Day 2 update)
Total 30%
Employee 3.44x
Retail 1.06x
NII 0.3x
QIB 0.03x
Unicommerce eSolutions - Day 3 today (Day 2 update)
Total 12.2x
Retail 35.5x
NII 16.9x
QIB 08x
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
खबरों वाले शेयर
Protean eGov Technologies
कंपनी में आज ब्लॉक डील संभव
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक 3.09% हिस्सेदारी बेचेगा
1750-1775/शेयर की प्राइस रेंज में हिस्सेदारी बेचेगा
Offer size: 221.9 Cr (at upper price band)
Tata Motors
Moody's ने की Tata Motors की रेटिंग को अपग्रेड
Tata Motors की कॉर्पोरेट फॅमिली रेटिंग को Ba3 से अपग्रेड कर Ba1 किया
JLR की कॉर्पोरेट फॅमिली रेटिंग को Ba3 से अपग्रेड कर Ba2 किया
आउटलुक पॉजिटिव बरकार
अच्छी गवर्नेंस और मज़बूत फाइनेंसियल प्रदर्शन के चलते किया अपग्रेड
Marico
बांग्लादेश में मैरिको के बिजनेस ऑपरेशन पर जानकारी
बाजार में ऑपरेटिंग स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है हालांकि कंपनी बदलती स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं
कंपनी अपने कर्मचारियों, फैक्ट्री श्रमिकों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और अन्य बिजनेस होल्डर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देती रहेंगी
रिटेल वर्क्स फोर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के एक बड़े हिस्से ने अब परिचालन फिर से शुरू कर दिया है
कंपनी को उम्मीद है कि मैन्युफैक्चिरिंग ऑपरेशन का परिचालन जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा
मध्यम अवधि में कंपनी का बांग्लादेश में बिज़नेस बेहतर रहेगा
TVS Supply Chain Solutions
कंपनी ने वडोदरा में इन-प्लांट लॉजिस्टिक्स के लिए JCB के साथ मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट जीता
तीन वर्षों तक गुजरात के वडोदरा में अपनी सुविधा में इन-प्लांट वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन का संचालन करेगी
LIC
कंपनी ने FY25 में सरकार के 5% हिस्से को कम करने के विचार पर क्लैरिफिकेशन दिया
कंपनी ने कहा की उनको इस बारे में कोई खबर नहीं है
Bulk / Block Deals
Sapphire Foods
Seller
Arinjaya (Mauritius) Ltd (promoter) sold 23.9Lakh (3.75%) shares at 1650/share
Sell size 394.4cr
Note – sold entire holdings compared to previous quarter
Buyer
Kotak Mahindra Mutual Fund bought 6Lakh (0.94%) shares at 1650/share
buy size 99Cr
कल इन कंपनियों के नतीजे आए
F&O
Godrej Consumer Products – Miss
Volume growth in line
Q1FY25 YOY CONSOL
Rev at Rs.3332cr vs 3449cr, -3% (Est Rs.3512cr)
Gross margins at 56% vs 54%
EBITDA at Rs.726cr vs 643cr, +13% (Est Rs.760cr)
Margins at 21.8% vs 18.6% (Est 21.6%)
PAT at Rs.451cr vs 319cr, +41% (Est Rs.484cr)
India Organic volume growth at 8% vs est of 7%
India sales +9%
Indonesia volume grew +7%, sales +11% in CC terms
Africa, USA and Middle East (organic) sales declined 25%
Latin America and SAARC sales grew by 147% in CC terms
Gcpl Enters New Business Of Pet Care Organically
Plan to commence in second half of FY 2026
Abbott India – Good numbers, Margins expanded
Q1FY25 YOY
Rev at Rs.1558cr vs 1479cr, +5%
EBITDA at Rs.391cr vs 354cr, +10%
Margins at 25.1% vs 24%
PAT at Rs.328cr vs 290cr, +13%
Apollo Tyres Q1FY25 Conso YoY ~Weak Numbers
EBITDA, Margin & PAT Less than Est, Revenue in line with Est
Revenue 6335 cr Vs 6245 cr UP 1.4% (Est 6330 cr)
EBITDA 909 cr Vs 1052 cr DOWN 14% (Est 1010 cr)
Margin 14.4% VS 16.8% (Est 16%)
PAT 302 cr Vs 397 cr DOWN 24% (Est 390 cr)
Exceptional Loss 40cr vs Exceptional Loss 13cr
Key Points-
2nd Consecutive quarter of numbers being Less Than Est
Operationally weak performance due to gross margins remaining flat (46% vs 45%) & Increase in Other Exp
After Dec 2022 Margins back at 14% level
Cash
BSE Q1FY25 Conso YoY ~Strong Performance
Base has a exceptional gain of 407cr (adjusted in adjusted PPAT)
Have considered Investment income as a part of revenue
Revenue 671 cr Vs 260 cr UP 2.6x
EBITDA 347 cr Vs 108 cr UP 3.2x
Margin 52% VS 41.4%
PAT 265 cr Vs 443 cr DOWN 40%
Adjusted PAT 265cr vs 36cr UP 7.4x
NSE Q1FY25 (conso)(yoy)- Good
Revenue 4510 Cr Vs 2987 Cr, Up 51%
EBITDA 3106 Cr Vs 2234 Cr, Up 39%
Margin 68.8% Vs 74.7%
PAT 2567 Cr Vs 1844 Cr, Up 55%
Balaji Amines Ltd Q1FY25 Conso YoY ~ Poor Performance
Revenue 384.7cr Vs 463.7cr DOWN 17%
EBITDA 75cr Vs 114cr DOWN 34%
Margin 19.5% VS 24.6%
PAT 43.3cr Vs 52.7cr DOWN 18%
NHPC Q1FY25 (conso)(yoy)- Weak
Revenue 2694 Cr Vs 2757 Cr, Dn 2.2%
EBITDA 1463 Cr Vs 1505 Cr, Dn 2.7%
Margin 54.3% Vs 54.5%
PAT 1029 Cr Vs 1037 Cr, Dn 0.77%
मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने राज कुमार चौधरी को चेयरमैन और MD नियुक्त किया
Radico Khaitan Q1FY25 (stand)(yoy)- Good
Revenue 1137 Cr Vs 954 Cr, Up 19.1%
EBITDA 149 Cr Vs 120 Cr, Up 24.1%
Margin 13.1% Vs 12.5%
PAT 76 Cr Vs 63 Cr, Up 20.6%
08:19 AM IST