बाजार की हलचल में एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं ये शेयर, तैयार कर लें ट्रेडिंग लिस्ट
बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिलेगा. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं.
शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिलेगा. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में Godrej Properties, Swan Energy, SJVN, Patel Engineering, Nazara Technologies, Info Edge, NTPC, MOIL समेत अन्य शामिल हैं.
आज आएंगे नतीजे
Park Hotels
BLS E- Services- 50% Anchor Lock In ending (30 Days)
IPO Update
R K Swamy IPO
अवधि: 4-6 मार्च
प्राइस बैंड: 270-288 रुपए
लॉट साइज: 50 शेयर
इश्यू साइज: 423 करोड़ रुपए
OFS: 250 करोड़ रुपए
फ्रेश इश्यू; 123 करोड़ रुपए
Mukka Proteins IPO (Day 2 Update) ~ Last day today
Total : 6.96x
Retail : 10.2x
QIBs : 1.86x
NIIs : 6.22x
MOIL: Feb Month Update
कंपनी ने फरवरी में सबसे बेहतर प्रोडक्शन किया
मैगनीज ओर का उत्पादन 15% (YoY) बढ़कर 1.51 लाख टन
FY24 में फरवरी तक कुल उत्पादन 37% (YoY) बढ़कर 15.84 लाख टन
कंपनी ने 18% (YoY) बढ़कर 1.56 लाख टन की बिक्री हासिल की
फरवरी 2024 तक YoY आधार पर कुल बिक्री 32% बढ़कर 13.91 लाख टन
कंपनी महीने दर महीने exploration पर ज्यादा जोर दे रही है
FY24 में फरवरी तक कंपनी ने 78,922 मीटर की कोर ड्रिलिंग की है
जो की पिछले साल के मुकाबले दुगनी है
खबरों वाले शेयर
NTPC
बोर्ड ने कंपनी को Singrauli Super Thermal पावर प्रोजेक्ट में निवेश के लिए मंजूरी दी
लगभग Rs 17,195.31 करोड़ की लगत में प्रोजेक्ट बनेगा
Info Edge
कंपनी के मोबाइल एप्लिकेशन- नौकरी जॉबसीकर,
नौकरीगल्फ जॉब सर्च ऐप और 99acres Google Play Store पर वापस लौटे
कंपनी बाकी के मोबाइल एप्लिकेशन- Naukri recruiter और Shiksha की बहाली के लिए Google के साथ काम कर रही है
Nazara Technologies (CMP: 767)
बोर्ड ने 28.67 Lk इक्विटी शेयरों को Rs 872.15/शेयर के भाव पर अलॉट करने की मंजूरी दी
CMP से 13.7% के प्रीमियम पर अलॉट करने को मंजूरी दी
कुल 7 अलॉटीज को 250 करोड़ शेयरों का अलॉटमेंट होगा
उनमें ICICI Prudential, Plutus Wealth Management आदि शामिल
बोर्ड ने प्रेफरेंशियल बेसिस पर प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 17 जनवरी को फण्ड जुटाए थे
Patel Engineering (Mcap: 5257 Cr, Price: 68)
तेलंगाना सरकार से कंपनी और उसकी JV पार्टनर को `525 करोड़ के ऑर्डर के लिए ऑर्डर मिला
RCC प्रोटेक्शन वॉल प्रोजेक्ट बनाने के लिए ऑर्डर मिला
इस ऑर्डर में कंपनी का शेयर Rs 268 करोड़ होगा
तेलंगाना में Khammam सिटी में Munneru नदी के दाएं और बाएं दोनों किनारे 8.5 किलोमीटर पर RCC प्रोटेक्शन वॉल प्रोजेक्ट बनेगा
RCC: Reinforced Cement Concrete
SJVN
सब्सिडियरी SGEL को 200 MW गुजरात सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला
गुजरात के Khavda में सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाएगी
सब्सिडियरी इसके लिए GUVNL की बोली में शामिल हुई थी
Rs 2.66/यूनिट का टैरिफ होगा, प्रोजेक्ट की Rs 1100 Cr की लागत होगी
GUVNL: Gujarat Urja Vikas Nigam Ltd
SGEL: SJVN Green Energy Ltd
Swan Energy
सब्सिडियरी SLPL ने पूरा `2206 करोड़ का कर्ज समय से पहले बैंकों के कंसोर्टियम को चुकाया
सितंबर 2023 में ग्रुप का बाहरी कर्ज ~4128 करोड़ रुपये था,
जो दिसंबर 2023 में घटकर ~3817 रुपये हो गई
अब ग्रुप का बाहरी कर्ज 1675 करोड़ हुआ
कंपनी का पूरा ध्यान ग्रोथ पर है
कंपनी बैलेंस शीट से कर्ज कम करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही
Godrej Properties
कंपनी ने नॉर्थ बंगलुरु में 62 एकड़ की जगह पर प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर टाउनशिप डेवलप करने के लिए करार किया है
अनुमानित बुकिंग वैल्यू `5000 करोड़ होगी
56 लाख स्क्वायर फीट की जगह सेलेबल होगी
कंपनी आने वाले वित्त वर्ष में टाउनशिप पहला फेज लॉन्च कर सकती है
Funds /Promoter Action
S.J.S. Enterprises
प्रोमोटर के. ए. जोसेफ ने कंपनी के 9 लाख (2.90%) शेयरों का अधिग्रहण किया
कंपनी में हिस्सा 16.92% से बढ़कर 19.82% हुआ
29 फरवरी को ऑफ मार्केट के जरिये खरीद की गई