बजट के बाद अब किन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस? ऑटो सेल्स, Q3 नतीजों और खबरों वाले शेयरों पर रखें नजर
बाजार की हलचल में बजट के चलते सेक्टर और स्टॉप स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा. साथ ही खबरों और नतीजों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल सकती है. घरेलू बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में बजट के चलते सेक्टर और स्टॉप स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा. साथ ही खबरों और नतीजों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Tata Motors, UPL, Paytm समेत ऑटो सेक्टर के शेयर रडार पर होंगे.
आज आएंगे तिमाही नतीजे
Nifty: Tata Motors, UPL
F&O: LIC Housing Finance, Torrent Pharma, InterGlobe Aviation, Metropolis Healthcare
Gujarat Ambuja Exports- बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बोनस शेयर पर बोर्ड बैठक
Yatharth Hospitals & Trauma Care Services- Pre IPO Investors Lock in Ending
Ex Date:
Oberoi realty-Interim Dividend Rs 2
Balkrishna Industries- Interim Dividend Rs 4
IPO update
BLS E- SERVICES IPO closed
Total 162.47x
QIB 123.30x
NII 300x
Retail 237x
AUTO Sales
MARUTI SUZUKI INDIA LTD
जनवरी में कुल उत्पादन 10.21% बढ़कर 2.05 Lk यूनिट vs 1.86 Lk यूनिट (YoY)
जनवरी में PV उत्पादन 12.52% बढ़कर 2 Lk यूनिट vs 1.78 lk यूनिट (YoY)
Hero Moto
2W 4,33,598 vs 3,56,690 UP 22% (Est 4,80,000)
TVS Motor
2W 3,29,937 vs 2,64,710 UP 25% (Est 3,34,000)
Total Sales 3,39,513 vs 2,75,115 UP 23% (Est 3,46,000)
EICHER
RE 76,187 vs 74,746 UP 2% (Est 74,000)
Ashok Leyland
CV 15,939 vs 17,200 DOWN 7% (Est 16,800)
Paytm Concall
RBI के निर्देशानुसार कंपनी कदम उठा रही है
RBI का कदम कंपनी के लिए बड़ा झटका है
पेटीएम पेमेंट बैंक से इतर दूसरे बैंकों से करार करेंगे
RBI के उठाए नियामकीय कदम पर डिटेल्स नहीं मिला
हम थर्ड पार्टी बैंक के साथ काम करेंगे,
वैसे बैंक के साथ काम करेंगे जिनपर RBI ने नियामकीय कदम नहीं उठाए
इक्विटी, ब्रोकिंग, इन्श्योरेंस कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा
लेंडिंग बिजनेस परिचालन पर कोई चुनौती नहीं है
लेंडिग बिजनेस पर हल्का असर संभव, अंतत: सामान्य स्थिति में होगा
कुछ हफ्तों के लिए नए लोन जारी नहीं होंगे
परिचालन बाधाओं के दूर होने का इंतजार
आदेश से इतर कारोबार बहाल करने का भरोसा
आने वाले समय में मुनाफा बढ़ने का भरोसा
बैंक से नोडल अकाउंट ट्रांसफर करने का प्रस्ताव
बैंकों के साथ करार करने में किसी तरह की कठिनाई नहीं
1-2 हफ्ते में ऑपरेशनल बदलाव पूरे होंगे
मार्च तक सामान्य स्थिति में होंगे
Mahanagar Gas Ltd (Buyer)
कंपनी ने UEPL में पूरी हिस्सेदारी खरीदी
UEPL: Unison Enviro Private Limited
यह कंपनी का पहला अधिग्रहण
`562.09 Cr में हिस्सेदारी खरीदी
अधिग्रहण के बाद UEPL कंपनी की सब्सिडियरी बनी
कंपनी UEPL को Corporate Guarantee देगी
NMDC LTD
जनवरी में कुल आयरन ओर उत्पादन 4.20 MT से बढ़कर 4.54 MT up 8.1% (YoY)
जनवरी में कुल आयरन ओर की बिक्री 3.84 MT से बढ़कर 4.56 MT up 18.75% (YoY)
Easy Trip Planners Ltd
6 फरवरी को बोर्ड की बैठक होगी
इक्विटी शेयर, वारंट, NCDs, QIP जारी कर फंड जुटाएगी
BRIGADE ENTERPRISES LTD.
6 फरवरी को बोर्ड की बैठक होगी
इक्विटी शेयर, डिवेंचर्स, NCDs, प्रेफरेंश शेयर जारी कर या अन्य माध्यमों के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Mphasis (conso) (qoq)
Q3FY24 Q2FY24 %QOQ
Rev 3338 CR VS 3277 CR, UP 1.9% (3365 est)
EBIT 496.8 CR VS 507 CR, DOWN -2.0% (485 est)
Margin 14.9% VS 15.5% (14.4% est)
PAT 373.6 CR VS 392 CR, DOWN -4.7% (382 est)
City Union Bank Q3FY24, YoY, Standalone
NII Down 7.2% to Rs 515.9 cr v/s Rs 555.7 cr ( Est 548 cr )
Profit Up 16.2% to Rs 253 cr v/s Rs 217.8 cr ( Est 260 cr)
Provisions down 79.5% to Rs 46 cr v/s Rs 224.5 cr YoY, Down 17.9% QoQ v/s Rs 56 cr
GNPA 4.47% v/s 4.66% ( Est 4.6%)
NNPA 2.19% v/s 2.34% ( Est 2.3%)
NIM 3.5% v/s 3.74% ( Est 3.5%)
Deposits Up 5.5% ( 10 to 11%)
Advances Up 2.3% ( 5 to 6%)
CASA Up 5.1%
Indian Hotels Q3FY24 Conso YoY
Operationally Beat Est, Revenue & PAT in Line with EST
Revenue 1964 cr Vs 1686 cr UP 16% (Est 1935 cr)
EBITDA 733 cr Vs 597 cr UP 23% (Est 694 cr)
Margin 37.3% VS 35.4% (Est 35.1%)
PAT 452 cr Vs 383 cr UP 18% (Est 438 cr)
Bata India Q3FY24 YOY
Rev at Rs.903cr vs 900cr, flat (Est Rs.970cr)
Gross margins at 67% vs 55%
EBITDA at Rs.182cr vs 206cr, -12% (Est Rs.247cr)
Margins at 20% vs 22.9% (Est 25%)
PAT at Rs.58cr vs 83cr, -30% (Est 110cr)
Abbott India Q3FY24 YOY
Rev at Rs.1437cr vs 1322cr, +9% (Est 1453cr)
Gross margins at 660cr vs 577cr, +14%
EBITDA at Rs.388cr vs 312cr, +24% (Est 360cr)
Margins at 27% vs 23.6% (est 25%)
PAT at 26% at Rs.311cr vs 247cr, +26% (Est 296cr)
Castrol India Q3FY24 YoY
Revenue 1264 cr Vs 1176 cr UP 7.5%
EBITDA 329 cr Vs 251 cr UP 31%
Margin 26% VS 21.3%
PAT 242 cr Vs 193 cr UP 25%
Cost of material consumed as a % of revenue 44.6% vs 50%
Declared final dividend of Rs 4.50
Rites Q3FY24 Conso YoY
Revenue 683 cr Vs 677 cr UP 0.9%
EBITDA 169 cr Vs 193 cr DOWN 12%
Margin 24.7% VS 28.5%
PAT 129 cr Vs 147 cr DOWN 12%
Order book 5496cr
~4.75/Sh तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Sonata Software Q3FY24 Conso QOQ
Revenue 2493 cr Vs 1913 cr UP 30%
EBIT 174 cr Vs 164 cr UP 6%
Margin 7% VS 8.6%
Loss 46 cr Vs PAT 124 cr
Exceptional Loss of 175cr this quarter