Stocks in News: इंट्राडे में ये स्टॉक्स दिखाएंगे एक्शन, चेक कर लें खबरों और नतीजों वाले शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी के संकेत हैं. तेजी के साथ अगर तगड़ा मुनाफा बनाना चाहते हैं तो खबरों वाले शेयरों की लिस्ट जरूर देख लें. क्योंकि खबरों और नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयर आज फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी के संकेत हैं. तेजी के साथ अगर तगड़ा मुनाफा बनाना चाहते हैं तो खबरों वाले शेयरों की लिस्ट जरूर देख लें. क्योंकि खबरों और नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयर आज फोकस में रहने वाले हैं. इसमें नतीजों वाले शेयर Axis Bank, Wipro, TECH MAHINDRA, LTIMINDTREE, Shriram Finance, ACC, Trent, Indian Hotels, Mphasis के एक्शन दिखा सकते हैं. आज Ultratech Cement, Mahindra & Mahindra Financial Services, L&T Finance Holdings, Indiamart Intermesh, SBI Cards and Payment Services के नतीजे जारी होंगे. इसके अलावा खबरों के दम पर HCL Tech, Godrej Consumers, Raymond, IRB INFRA, LIC, PI Ind के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकता है.
आज आएंगे नतीजे
- Ultratech Cement
- Atul
- Mahindra & Mahindra Financial Services
- L&T Finance Holdings
- Indiamart Intermesh
- SBI Cards and Payment Services
IndiaMart InterMesh- बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बोनस इशू और अंतिम डिविडेंड पर विचार
Ex-Date:
- HCL Technologies- अंतरिम डिविडेंड ₹18/sh
- Sanofi India- डिविडेंड ₹377/sh
Mankind Pharma IPO Update
QIB 49.16x
NII 3.08x
Retail 0.92x
Total 15.32x
Godrej Consumers / Raymond
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेमंड कंज्यूमर केयर ने अपने FMCG कारोबार को ₹2825 cr में गोदरेज कंस्यूमर प्रोडक्ट्स को बेचा
रेमंड ने Park Avenue Deo, KS Deo, Kamasutra & Premium ब्रांड को GCPL को बेचा
स्लंप सेल के जरिए 10 मई तक अधिग्रहण पूरा किया जाएगा
कैश आधार पर अधिग्रहण पूरा होगा
RCCL के पास औरंगाबाद की कंडोम मैन्युफैक्चरिंग रहेगी , और कंपनी इसमें घरेलू और अंतराष्ट्रीय बाजार के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करेगी
कंपनी ने अपने लाइफस्टाइल कारोबार को रेमंड कंस्यूमर केयर में किया डीमर्ज
लाइफस्टाइल बिजनेस में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ सूटिंग बिजनेस, B2C शर्टिंग, MTM बिजनेस, ब्रांडेड अपैरल बिजनेस RCCLमें डीमर्ज किया जाएगा
रेमंड कंस्यूमर पूरी तरफ से नेट क़र्ज़ मुक्त होगी
FMCG कारोबार से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी लाइफस्टाइल कारोबार के लिए करेगी
Raymond Ltd के पास अब केवल रियल एस्टेट कारोबार होगा , साथ ही इंजीनियरिंग और डेनिम कारोबार में होगा निवेश
आगे चलकर Raymond Ltd और Raymond lifestyle दोनों लिस्टेड कंपनियां होगी
डीमर्जर के चलते Raymond ltd के शेयरहोल्डर को Raymond Consumer Care के शेयर मिलेंगे
Raymond ltd के हर 5 शेयर के लिए RCCL के 4 शेयर मिलेंगे
डीमर्जर प्रक्रिया 12-13 महीनों में पूरी होगी
IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LTD
नेहरू आउटर रिंग रोड के TOT के लिए HMDA से LOA मिला
फाइनेंशियल क्लोजर पर कंपनी , HMDA को ₹7,380 का अपफ्रंट भुगतान करेगी
भुगतान 30 साल के concession लिंक्ड समय के लिए होगा
इस अवार्ड के बाद IRB’s के O&M की ऑर्डर बुक बढ़कर ~14500 Cr हुई, एसेट बेस बढ़कर 70000 cr हुआ
यह प्रोजेक्ट देश का मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे के बाद दूसरा सबसे बड़ा TOT प्रोजेक्ट है
दोनों प्रोजेक्ट कंपनी के पास है
इस प्रोजेक्ट के बाद कंपनी का TOT में शेयर बढ़कर 37 % होगा
LIC
फ्रंट रनिंग के केस में LIC के एक अधिकारी सहित 5 पर पाबंदी
इनवेस्टमेंट डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी ने की थी फ्रंट रनिंग
जनवरी से मार्च 2022 के बीच फ्रंट रनिंग का सेबी को अलर्ट था
सेबी का LIC को निर्देश कि गड़बड़ियां रोकने के कदम उठाए
सेबी का 2.44 करोड़ के अवैध लाभ भी जमा कराने का निर्देश
संपत्तियों का ब्यौरा देने और संपत्तियों की बिक्री पर भी रोक लगी
आरोपियों के बैंक खातों से रकम निकासी पर भी सेबी की सख्ती
PI Industries
सब्सिडियरी PI हेल्थ साइंस ने शेयर पर्चेस एग्रीमेंट किया
TRM इंडिया और Solis Pharmachem में 100% हिस्से का अधिग्रहण करेगी
TRM इंडिया को खरीदने के लिए US की कंपनी Therachem Research Medilab LLC , Dr. Pooran Chand, Ms. Namita Bansal और TRM इंडिया के साथ हिस्सा खरीदने के लिए किया करार
Solis Pharmachem को खरीदने के लिए TRM US, Dr. Pooran Chand, Ms. Namita Bansal और Solis Pharmachem Private Limited के साथ किया करार
TRM इंडिया को $4.2 Cr ( Rs 344 cr ) में खरीदेगी
Solis Pharmachem को $0 .3 cr ( Rs 24.5 cr) में खरीदेगी
TRM US की सब्सिडियरी है TRM इंडिया और Solis Pharmachem
PI Health Sciences Netherlands B.V की सब्सिडियरी PI Health Sciences USA, LLC ने TRM US के कुछ एसेट खरीदने के लिए TRM US, Dr. Pooran Chand और Ms. Namita Bansal के साथ किया करार
एसेट को खरीदने के लिए PI Health Sciences USA, LLC , TRM US को $0 .5 cr ( RS 41 cr) की शुरूआती पेमेंट करेगी
अगले 6 साल में माइलस्टोन पूरा होने पे अतिरिक्त $2 .5 cr( Rs 204 cr ) का भुगतान करेगी
Axis Bank (Q4FY23, YoY, Stan)
NII Up 33.1% to Rs 11742.2 cr v/s Rs 8819.1 cr ( Est 12100 cr)
Loss of Rs 5728.4 cr v/s Profit of Rs 4117.8 cr ( Est Loss of Rs 4800 cr )
Provisions down 69% to Rs 305.8 cr v/s Rs 987.2 cr , Down 78.7% QoQ v/s Rs 1437.7 cr
Gross Slippages down 15.2% to Rs 3375 cr v/s Rs 3981 cr , Down 11.3% QoQ v/s Rs 3807 cr
Fee income up 24%
Advances Up 19%
Deposit growth 15%
Domestic Loan growth 23%
Retail Loan growth 22%
Credit Card advances Up 97%
CASA up 21%
CASA Ratio at 47%, Up 261 bps QoQ
GNPA 2.02% v/s 2.38%, QoQ
NNPA 0.39% v/s 0.47%, QoQ
NIM 4.22% v/s 4.26%, QoQ
Wipro (conso) (qoq)
Q4FY23 Q3FY23 %QOQ
Revenue 23190 CR VS 23229 CR, DOWN -0.2% (23550 est)
IT $Rev 282.3 CR VS 280.35 CR, UP 0.7% (283.5 est)
Conso EBIT 3658 CR VS 3624 CR, UP 0.9% (3865 est)
Conso Margin 15.8% VS 15.6% (16.4% est)
IT Service Margin 16.3% VS 16.3% (16.3% est)
PAT 3075 CR VS 3053 CR, UP 0.7% (3120 est)
~attrition rate: 19.2% vs 21.2% (qoq)
~Q1FY24 guidance of -3% to -1% in constant currency terms
Buyback Size: `12000 cr (4.91% of paid-up equity capital)
Buyback Price:`445/sh
TECH MAHINDRA (conso) (qoq)
Q4FY23 Q3FY23 %QOQ
Revenue 13718 CR VS 13735 CR, DOWN -0.1% (13810 est)
$Rev 166.8 CR VS 166.8 CR, DOWN 0.0% (167.6 est)
EBIT 1317 CR VS 1646 CR, DOWN -20.0% (1630 est)
Adj EBIT 1529 CR VS 1646 CR, DOWN -7.1% (1630 est)
Margin 9.6% VS 12.0% (11.8% est)
Adj Margin 11.1% VS 12.0% (11.8% est)
PAT 1118 CR VS 1297 CR, DOWN -13.8% (1315 est)
attrition rate: 15% vs 17% (qoq)
final dividend: 32/sh
LTIMINDTREE (conso) (qoq)
Q4FY23 Q3FY23 %QOQ
Revenue 8691 CR VS 8620 CR, UP 0.8% (8800 est)
$Rev 105.75 CR VS 104.67 CR, UP 1.0% (107 est)
EBIT 1422 CR VS 1197 CR, UP 18.8% (1425 est)
Margin 16.4% VS 13.9% (16.2% est)
PAT 1114 CR VS 1000 CR, UP 11.4% (1165 est)
final dividend: 40/sh
CC growth of 0.7% (qoq) (1.7% est)
added 31 new clients for Q4
Shriram Finance Q4FY23, YoY, Standalone
NII Up 65.6% to Rs 4181 cr v/s Rs 2524.4 cr
Profit Up 20.5% to Rs 1308.3 cr v/s Rs 1086.1 cr
AUM Up 46.1% to 1.85 lakh cr v/s Rs 1.27 lakh cr
GNPA 6.21% v/s 6.29%, QoQ
NNPA 3.19% v/s 3.2%, QoQ
NIM 8.55% v/s 8.52%, QoQ
ACC Q4FY23 Standalone YoY
Revenue 4791cr vs 4426cr up 8.3% E: 4759cr
EBITDA 466.3cr vs 634cr down 26.5% E: 544.9cr
Margin 9.7% vs 14.3% E: 11.4%
PAT 237cr vs 392cr down 39.5% E : 302cr
Dividend: 9.25rs
वॉल्यूम में QoQ 9% और YoY 7.6% की बढ़ोतरी
SC और रेगुलेटरी इन्वेस्टीगेशन जांच के समक्ष कार्यवाही पूरी होने तक स्टैंडअलोन फाइनेंसियल रिजल्ट पर संभावित परिणामी प्रभावों पर टिप्पणी करने में असमर्थ
Trent Q4FY23 YOY –
Rev at Rs.2077cr vs 1185cr, +75% (Est Rs.1962cr)
Gross margins at 41% vs 49%
EBITDA at Rs.211cr vs 152cr, +39% (Est Rs.248cr)
Margins at 10.2% vs 12.8% (Est 12.6%)
PAT at Rs.105cr vs 75cr, +40% (Est Rs.63cr)
PAT higher due to higher other income by 26% to 129cr vs 102cr
In Q4 FY23, Westside registered LFL growth of 23% yoy vs est of 49%
Indian Hotels Q4FY23 Conso YoY
Revenue 1625 cr Vs 872 cr UP 86.4% (Est 1565)
EBITDA 535 cr Vs 159 cr UP 237% (Est 508)
Margin 32.9% VS 18.2% (Est 33%)
PAT 328 cr Vs 74 cr UP 343% (Est 284)
Adj PAT 328cr Vs 58cr (est 284)
📉Ultratech Cement, Mahindra & Mahindra और IndiaMart InterMesh समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 28, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007
LIVE- https://t.co/CKZaSXRKij pic.twitter.com/AKqpEi8nzo
Mphasis (conso) (qoq)
Q4FY23 Q3FY23 %QOQ
Revenue 3361 CR VS 3506 CR, DOWN -4.1% (3500 est)
EBIT 514.7 CR VS 535.4 CR, DOWN -3.9% (534 est)
Margin 15.3% VS 15.3%(15.3% est)
PAT 405 CR VS 412 CR, DOWN-1.7% (419 est)
final dividend: 50/sh
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:54 PM IST