शुगर, आईटी, एविएशन समेत इन शेयरों पर रखें नजर; देखने को मिलेगा तगड़ा एक्शन
ये शेयर खबरों के दम पर दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. ये 10 शेयर अलग-अलग खबरों की वजह से शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें आईटी स्टॉक्स, ओएमसी, एविएशन स्टॉक्स और शुगर स्टॉक्स समेत कई सारे स्टॉक्स शामिल हैं.
Stocks In News: 20 दिसंबर हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है. इस दिन कई शेयर एक्शन में दिखाई देंगे. यहां 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जहां दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के दम पर दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. ये 10 शेयर अलग-अलग खबरों की वजह से शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें आईटी स्टॉक्स, ओएमसी, एविएशन स्टॉक्स और शुगर स्टॉक्स समेत कई सारे स्टॉक्स शामिल हैं. इन शेयरों पर ट्रेडर्स और निवेशक नजर रख सकते हैं. तगड़े एक्शन के साथ ये शेयर बाजार में कमाई का मौका भी बना सकते हैं.
इन 10 शेयरों पर रखें नजर
1. IT stocks
Accenture के दमदार Q1 आंकड़ों के साथ-साथ गाइडेंस बढ़ाया
2. Hyundai Motor India/Exide/Amara Raja
EVs के लिए बैटरी सेल उत्पादन, सप्लाई के लिए Exide Energy Solutions के साथ बाइंडिंग करार
4W में Amara Raja की AGM बैटरी का इस्तेमाल करेगी
3. JSW Steel/Zomato
सेंसेक्स में JSW स्टील का आज आखरी दिन
सोमवार से सेंसेक्स में जोमाटो शामिल होगा
4. BASF INDIA
एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस कारोबार के डीमर्जर और अलग से लिस्ट होने को सैद्धांतिक मंजूरी
FY24 अंत तक कुल आय में एग्री सॉल्यूशंस का 14.57% हिस्सा
5. Aviation stocks
ATF को GST के दायरे में लाने पर GST काउंसिल की बैठक में चर्चा संभव: सूत्र
21-22 दिसंबर को GST काउंसिल की बैठक होगी
6. BHARTI AIRTEL LTD
3626 करोड़ रुपए का भुगतान समय से पहले किया
संचार मंत्रालय को समय से पहले राशि चुकाई
2016 में स्पेट्रम खरीद की राशि का भुगतान
7. OMCs
वित्त मंत्रालय को पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रस्ताव भेजा: रिपोर्ट्स
वित्त मंत्रालय से OMCs के लिए क्षतिपूर्ति की मांग
वित्त मंत्रालय से ~20,000-25,000 Cr की मांग
8. GE Vernova T&D India
Sterlite Grid 32 से 400 करोड़ रुपए से अधिक का ऑर्डर मिला
HV इक्विपमेंट सप्लाई, सुपरविजन का ऑर्डर मिला
9. Sugar Stocks
शुगर निर्यात, गेहूं आयात पर खाद्य सचिव का बयान
थोड़े शुगर निर्यात को मंजूरी संभव
एथेनॉल ब्लेंडिंग के बाद उपलब्धता पर संभव
10. Dhanlaxmi Bank
राइट्स इश्यू के जरिए शेयर जारी करने को मंजूरी
`21/Sh पर कुल `298 Cr के शेयर जारी होंगे
Rights Entitlement Ratio: हर 25 शेयर पर 14 शेयर