बाजार के मजबूत ट्रेंड में इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों का दिखेगा असर, देखें शेयरों की लिस्ट
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे. साथ ही दमदार आर्थिक आंकड़ों का भी सपोर्ट मिलेगा. बाजार के मजबूत ट्रेंड में खबरों वाले शेयर जोश दिखा सकते हैं.
शेयर बाजार बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है. प्रमुख इंडेक्स मजबूत शुरुआत कर सकते हैं. ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे. साथ ही दमदार आर्थिक आंकड़ों का भी सपोर्ट मिलेगा. बाजार के मजबूत ट्रेंड में खबरों वाले शेयर जोश दिखा सकते हैं. शेयरों की हलचल में ट्रेडिंग का भी मौका बनेगा. इसके लिए जरूरी है कि खबरों वाले शेयरों की डीटेल्स जान लें.
February Auto Sales
IIFL Securities - बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड के ऐलान पर विचार
The 4th series of Sovereign Gold Bonds (2.5%) for FY24 will be listed today
IPO Update
Mukka protein IPO Day 2 today
Total 1.43x
QIB 1.01x
NII 0.52x
Retail 2.07x
Platinum Industries IPO Final update
Total ~ 99X
Retail ~ 51X
NII ~ 142X
QIB ~ 151X
Exicom Tele-Systems IPO Final update
Total ~ 134X
Retail ~ 124X
NII ~ 159X
QIB ~ 124X
Suven Pharmaceuticals Ltd
Cohance Lifesciences के कंपनी के साथ मर्जर को मंजूरी
Suven Pharma और Cohance Lifesciences मर्ज होंगे
Cohance के शेयरहोल्डर्स को Suven के 11 शेयर मिलेंगे
Cohance शेयरहोल्डर्स को 295 शेयरों के बदले Suven के 11 शेयर
12 से 15 महीने में ट्रांजैक्शन पूरा होगा
मर्जर के बाद ADVENT INTERNATIONLA TO OWN 66.7% Public 33.3%
AUROBINDO PHARMA LTD
सब्सिडियरी Eugia SEZ के इंजेक्टेबल फैसिलिटी में USFDA ने जांच की
जांच के बाद फैसिलिटी को 7 आपत्तियां जारी
फैसिलिटी की 19-29 फरवरी के बीच जांच चली
सब्सिडियरी Eugia Pharma Specialities ने अपनी यूनिट-III में टर्मिनली स्टरलाइज्ड उत्पाद लाइनों में उत्पादन फिर से शुरू किया
2 फरवरी 2024 को जांच में USFDA की कुछ टिप्पणियों के बाद अस्थायी रूप से रोक दिया गया था
मार्च 2024 के महीने में सुविधा की एसेप्टिक लाइनों में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद
BIOCON LTD
सब्सिडियरी Biocon Biologics के फैसिलिटी की USFDA जांच
फैसिलिटी को फॉर्म 483s के साथ 4 आपत्तियां जारी
फैसिलिटी की 20-28 फरवरी के बीच जांच की
कंपनी USFDA को समय के भीतर एक्शन प्लान सौंपेगी
सब्सिडियरी ने Janssen Biotech Inc., और Johnson & Johnson सेटलमेंट और लाइसेंसिग करार किया
अमेरिका में प्रस्तावित biosimilar Stelara® Bmab 1200 के कर्मशिलाइजेशन के लिए करार
U.S. FDA के approved के बाद करार के तहत कंपनी फरवरी 2025 में अमेरिका में लॉन्च करेगी
बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने Bmab 1200 के लिए US मार्केट में एंट्री की तारीख सुनिश्चित की,
जो स्टेलारा® के समान एक प्रस्तावित Biosimilar है
Reliance Ind + MRPL + Chennai Petro in Focus
क्रूड पेट्रोलियम पर विंड फॉल टैक्स को 3300 प्रति टन से बढ़कर 4600 प्रति टन किया
Diesel पर SAED पर टैक्स को 1.5 प्रति लीटर से घटाकर जीरो किया
Airlines in Focus
- OMCs ने बढ़ाए हवाई ईंधन के दाम
- कीमतों में क़रीब रु 624.37/किलो लीटर की बढ़ोतरी
- लगातार चार कटौती के बाद सिलसिले पर ब्रेक
- नई दरें आज से लागू
Restaurant Stocks + OMCs in Focus
- OMCs ने 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए
- दाम में रुपए 25.50 प्रति सिलिंडर की बढ़त
- इसके पहले फरवरी में 14 रुपए और जनवरी में 1.50 रुपए बढ़े थे दाम
- नई कीमत आज से लागू
Fertilizer stocks in focus
खरीफ सीजन में P & K सब्सिडी के लिए कैबिनेट ने Rs 24420 cr की सब्सिडी को मंजूरी दी
CG Power
कंपनी ने रेनेसॉ इलेक्ट्रॉनिक और स्टार मिरक्रोइलेक्ट्रॉनिक के साथ JV बनाया
मिलकर भारत में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी निर्माण करेंगे
यूनियन कैबिनेट ने भारत की सेमीकंडक्टर योजना के तहत JV की परियोजना को मंजूरी दी
MOIL
Mn-44% से कम मैंगनीज वाले ओर की कीमत में 5% की बढ़ोतरी
Mn-44% और इससे अधिक के ओर की कीमत में बदलाव नहीं
Vedanta Limited
सुप्रीम कोर्ट ने वेदांता की याचिका खारिज की
तुतीकोरियन, तमिलनाडु कॉपर प्लांट दोबारा खोलने की याचिका थी