Q4 नतीजों, बिजनेस अपडेट और खबरों वाले इन शेयरों पर रखें नजर, देखें स्टॉक लिस्ट
कमजोर ग्लोबल संकेत और वीकली एक्सपायरी से बाजार में हलचल रहेगी. गिफ्ट निफ्टी हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत दे रहा.
शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. कमजोर ग्लोबल संकेत और वीकली एक्सपायरी से बाजार में हलचल रहेगी. गिफ्ट निफ्टी हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत दे रहा, जोकि 22150 के नीचे ट्रेड कर रहा. अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली जारी है. कमजोर बाजार में मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाले शेयरों पर फोकस होगा. साथ ही बिजनेस अपडेट और खबरों वाले शेयरों पर नजर रहेगी.
आज आएंगे नतीजे
Nifty: Bajaj Auto, HDFC Life, Infosys
Cash: ICICI Securities, Mastek, Swaraj Engines, Accelya Solutions, Network 18 Media, Reliance Industrial infrastructure, TV18 Broadcast, Swaraj Engines, Oriental Hotels
Vodafone Idea- 144cr shares to be listed (Issued to non-promoters on conversion of OCDs)
Sharda Motor Industries- बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार
Krystal Integrated Services- 50% IPO Anchor Lock in Ending (30 Days)
Medi Assist Healthcare- 50% IPO Anchor Lock in Ending (60 Days)
खबरों वाले शेयर
ZEEL
SONY मर्जर मामले में NCLT से कंपनी ने याचिका वापस ली
कानूनी सलाह के बाद बोर्ड का याचिका वापस लेने का फैसला
सिंगापुर में आर्बिट्रेशन क्लेम के मामले को कंपनी मजबूती से लड़ेगी
ग्रोथ और रणनीतिक मौकों पर फोकस रहेगा
जुलाई सीरीज से F&O से होगा बाहर
27 जून F&O में आखरी दिन
बोर्ड ने पुनीत गोयनका के streamlined आर्गनाइजेशन स्ट्रक्चर प्रस्ताव को मंजूरी दी
4 बिजनेस वर्टिकल के लीडरशिप के लिए प्रस्ताव दिया था
पुनीत गोयनका घरेलू ब्रॉडकास्ट बिजनेस का चार्ज लेंगे
डिजिटल बिजनेस, इंटरनेशनल ब्रॉडकास्ट को लीड करेंगे अमित गोयनका
मूवी बिजनेस लीड करेंगे उमेश बंसल
म्यूजिक बिजनेस को अनुराग बेदी देखते रहेंगे
Paytm
NPCI से मंज़ूरी के बाद Paytm ने users को PSP banks पर ट्रांसफर करना शुरू किया
Axis Bank, HDFC, SBI, और YES Bank पर ट्रांसफर करना शुरू किया
14 अप्रैल से चारो बैंक Third-Party Application Provider के तौर पर ऑपरेशनल हुए
@Paytm UPI यूजर अब पार्टनर PSP बैंकों के साथ नए VAP बना सकते हैं
NPCI: National Payment Corporation of India
PSP: Payment service provider
सरकार से पेटीएम भुगतान सेवाओं में पेटीएम के निवेश की मंजूरी नहीं मिली
विदेश मंत्रालय से नामंजूरी के बाद पेटीएम के निवेश की मंजूरी नहीं मिली
कंपनी इस खबर का खंडन किया है
Shilpa Medicare
जाडचेरला (तेलंगाना) की यूनिट IV को GMP सर्टिफिकेट जारी
Ages (ऑस्ट्रिया) ने GMP सर्टिफिकेट जारी किया
22-26 जनवरी के बीच Ages (ऑस्ट्रिया) की जांच
Note: इस यूनिट में वैश्विक बाजार के लिए sterile Injection, non-sterile tablets और Capsule finished डोज की मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग होता है
Note: 2022 में भी फैसिलिटी की EU– GMP जांच हुई
Biocon
Biomm S.A के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग और सप्लाई करार किया
generic Ozempic (Semaglutide) को ब्राजील में सप्लाई करने के लिए करार
करार के तहत Biomm S.A को ब्राज़ील में दवा के लिए मंज़ूरी और दवा की बिक्री का अधिकार होगा
दवा का इस्तेमाल type-2 diabeties के मरीज़ो के glycemic control को बढ़ने के लिए होता हैं
Piramal Pharma
Riverview (USA) फैसिलिटी को US FDA से क्लीन चिट मिली
Establishment Inspection Report जारी कर USFDA ने जांच बंद की
कंपनी ने 7 को बताया था की USFDA ने फैसिलिटी को VAI status के साथ 3 आपत्तियां जारी की थी
29 जनवरी से 6 फरवरी के बीच US FDA ने जांच की थी
IIFL Finance (CMP:421.7)
राइट्स इशू के ज़रिये ₹1271.83 करोड़ जुटाएगी कंपनी
कंपनी 4.23 करोड़ राइट्स शेयर 300/ शेयर पर इशू करेगी
राइट्स इश्यू 30 अप्रैल से 14 मई तक चलेगा
9 शेयर पर 1 राइट शेयर इशू होगा
23 अप्रैल राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट तय
Ambuja Cements (CMP: 617)
बोर्ड ने Adani Family के 26.5 करोड़ कनवर्टिबल वारंट को इक्विटी शेयर में कन्वर्ट करने को मंज़ूरी दी
416.87/शेयर के भाव में शेयर आल्लोट करने को मंज़ूरी दी (32.4% discount to CMP)
कंपनी में Adani Family का हिस्सा 66.7% से बढ़कर 70.3% हुआ
Note- With this investment full investment of adani family in company is 20,000cr
Adani family to pay 8339 cr for this conversion (i.e balance 75% of issue price of warrant)
JSW Energy
सब्सिडियरी IBEUL के पक्ष में आर्बिट्रेशन का फैसला
TANGEDCO को 9% ब्याज के साथ 120 Cr कमपनी को देने होंगे
TANGEDCO: Tamil Nadu Generation and Distribution Corporation Limited
TANGEDCO का कंपनी पे लगाया 118 Cr के काउंटर क्लेम और 200 Cr का जुर्माना भी खारिज किया
8 अगस्त 2023 को हुए पावर परचेज एग्रीमेंट में विवाद पर आर्बिट्रेशन का रूख किया गया था
ICICI Lombard General Insurance Q4FY24, YoY
Net Premium Earned Up 17.2% to Rs 4368 Cr Vs Rs 3726 Cr (Est: 4210 Cr)
Profit Up 18.9% to Rs 520 Cr Vs 437 Cr (Est: 460 Cr)
Claim Ratio 68.6%% Vs 74.2% (Est: 70.9%)
Expense Ratio 13.6% Vs 27.7% (Est: 15.6%)
Net Commission Ratio 19.9% Vs 2.3% (Est: 17.8%)
Combined Ratio 102.2% Vs 104.2% (Est: 104.3%)
Rs 6/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
Tata Communications (conso) (qoq)
Q4FY24 Q3FY24 %CHANGE
Rev 5691.7 CR VS 5633.3 CR, UP 1.0% (5750 est)
EBITDA 1056.3 CR VS 1134.4 CR DOWN -6.9% (1150 est)
Margin 18.6% VS 20.1% (20% est)
PAT 321.2 CR VS 44.8 CR, UP 617.0% (325 est)
Adj PAT 321.2 CR VS 230.3 CR, UP 39.5% (325 est)
Other Inc 57 CR VS 11.5 CR, UP 395.7%
Final dividend: 16.7/sh
Re-appointment of Mr. A.S. Lakshminarayanan as MD and CEO
Angel One Q4FY24 Conso YoY
Revenue 1357 cr Vs 826 cr UP 64.3%
EBITDA 530 cr Vs 386 cr UP 37%
Margin 39% VS 46.7%
PAT 340 cr Vs 267 cr UP 27%
टोटल क्लाइंट बेस 14.3% बढ़कर 22.2 Mn (QoQ)
डिमैट अकाउंट हिस्सा 0.72% बढ़कर 14.7% (QoQ)
ऑर्डर की संख्या 34.5% बढ़कर 47.1cr (QoQ)
एवरेज डेली टर्नओवर 23.3% बढ़कर ~44.4 Lk Cr (QoQ)
Business Updates
Brigade Enterprises
Q4, FY24 में प्री-सेल्स सर्वोच्च स्तर पर
Q4 में प्री-सेल्स INR 2243 Cr के पार
Q4 में रियल एस्टेट बिक्री वॉल्यूम 2.72 Mn Sft
Q4 में लीज 2 Lk Sft बढ़ा
FY24 में शानदार प्रदर्शन रहा , प्री-सेल्स INR 6013 Cr के पार
FY24 में रियल एस्टेट बिक्री वॉल्यूम 7.55 Mn Sft
FY24 में एवरेज रियलाइजेसन 23% बढ़ा (YoY)
FY24 में कलेक्शन 9.05% बढ़कर INR 5915 Cr (YoY)
लिजिंग पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 14% बढ़ा
ओवरऑल पोर्टफोलियो में 97% ऑक्यूपेंसी हासिल