Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. घरेलू बाजार को मजबूत ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिलेगा. चुंकि नतीजों का सीजन शुरू हो गया है तो खबरों वाले शेयरों के साथ रिजल्ट पेश करने वाली कंपनियों के भी शेयर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. आज  G.M. Breweries के नतीजे आएंगे. कल KPI Green Energy और Dhampur Bio के नतीजे आए थे. वहीं खबरों वाले शेयरों में CONTAINER CORPORATION OF INDIA, The Phoenix Mills, Keystone Realtors, SCI, TATA STEEL, GENUS POWER समेत अन्य शामिल हैं. 

नतीजे आएंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cash: G.M. Breweries    

Laxmi Organic Industries -बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइज पर विचार   

Steel Exchange India - बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार 

IDFC First Bank: 33.24 करोड़ शेयर्स लिस्ट होंगे 

Ex Date

Gujarat Themis Biosyn-Stock Split From Rs 5 to Rs 1    

Themis Medicare -Stock Split From Rs 10 to Rs 1 

SCI 

Zee Business से खास बातचीत में बोले शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी 

SCI के विनिवेश की प्रक्रिया जारी 

सरकार का लक्ष्य FY24 में पूरी होगी विनिवेश की प्रक्रिया 

विनिवेश की सारी प्रक्रिया DIPAM की निगरानी में हो रहा हैं 

SCILAL (एससीआई लाल) की लिस्टिंग की बात जारी है 

भारत सरकार एससीआई लाल के लिस्टिंग की बात एडवांस स्टेज में है 

सरकार और मैनेजमेंट इससे विषय में बात कर रहे हैं 

मैरीटाइम समिट से शिपिंग और मैरीटाइम इंडस्ट्री को बड़े फायदे होंगे 

17 से 19 अक्टूबर को होगा समिट 

SCI इस समिट में करीब 6 MoU फाइनल है 

ट्रेड पार्टनर और कार्गो सप्लायर शामिल है MoU में 

इजरायल और पलेस्टाइन में जो वॉर चल रहा है वो कुछ समय के लिए है 

कोई भी देश नही चाहता की युद्ध का असर आर्थिक गतिविधियों पर हो 

TATA STEEL 

फिच ने रेटिंग अपग्रेड किया 

रेटिंग अपग्रेड कर BBB-, आउटलुक स्टेबल जारी किया 

IDR BB+ से अपग्रेड कर BBB- किया 

GENUS POWER INFRASTRUCTURES 

सब्सिडियरी को ~3115 Cr का ऑर्डर मिला 

34.79 Lk स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए ऑर्डर       

कुल ऑर्डर बुक बढ़कर ~14,000 Cr पहुंचा 

G R Infra projects Ltd/PATEL ENG 

~3637 Cr के सिविल वर्क ले लिए NHPC के साथ करार 

कंसोर्शियम दिबांग पावर और NHPC के बीच हुआ करार

करार के तहत अरुणाचल प्रदेश में हेडरेस टनल प्रोजेक्ट का निर्माण करेगी 

86 महीने में प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा 

कंसोर्शियम में कंपनी की हिस्सेदारी 50% है, साथ ही 50% हिस्सेदारी पटेल इंजीनियरिंग की है 

EMAMI & DABUR  

ज़ी बिज़नेस की खबर का बड़ा असर 

ठंडे तेल पर की गई कवरेज का बड़ा असर 

उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने लिया संज्ञान 

ड्रग और फूड रेगुलेटर को लिखी जाएगी चिट्ठी 

DoCA जल्द तेल निर्माता कंपनियों से मांगेगा सफाई 

स्टैंडर्ड, उत्पाद पद्धति, कपूर की मात्रा की समीक्षा होगी 

ठंडे तेल के विज्ञापनों की भी होगी समीक्षा 

KPI Green Energy Q2FY24 YOY 

Rev at Rs.215cr vs 159.7cr, +35% 

EBITDA at Rs.71cr vs 52cr, +35% 

Margins at 32.9% vs 32.7% 

PAT at Rs.35cr vs 21cr, +67% 

Dhampur Bio Q2FY24 YOY 

Rev at Rs.538cr vs 515cr, +5% 

EBITDA at Rs.19cr vs 22cr, -14% 

Margins at 3.5% vs 4.3% 

PAT at Rs.0.06cr vs 7.71cr, -99% 

Other income at Rs.0.62cr vs 6.2cr 

Q2 Update  

CONTAINER CORPORATION OF INDIA LTD. 

Q2 में कुल वॉल्यूम 7.59% बढ़ा (YoY) 

कुल वॉल्यूम 7.59% बढ़कर 1.23 M TEUs (YoY) 

घरेलू वॉल्यूम 26.13% बढ़ा (YoY) 

घरेलू वॉल्यूम 26.13% बढ़कर 2.61 LK TEUs (YoY) 

एक्सिस वॉल्यूम 3.50% बढ़ा (YoY) 

घरेलू वॉल्यूम 3.50% बढ़कर 9.69 LK TEUs (YoY) 

TEUs-Twenty Foot Equivalent Units 

The Phoenix Mills Ltd 

Q2 FY24 में कुल कंज्प्शन 20% बढ़कर `2637 Cr (YoY) 

Retail collections at Rs. 638 Crs in Q2 FY24, +23% YOY 

Keystone Realtors Ltd 

कंपनी ने FY24 की दूसरी तिमाही के लिए `306 Cr की प्री-सेल्स दर्ज की 

FY24 की दूसरी तिमाही में कलेक्शन `585 Cr पर मजबूत 

FY24 की दूसरी तिमाही के दौरान, कंपनी ने `115 Cr के अनुमानित GDV के साथ 1 और प्रोजेक्ट जोड़ा 

कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में `3644 Cr की अनुमानित GDV के साथ कुल 4 परियोजनाएं जोड़ी हैं 

FY24 की दूसरी तिमाही के दौरान, कंपनी ने 3.12 mn sqft. के निर्माण क्षेत्र वाली 5 परियोजनाएं पूरी कीं 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें