Stocks in News: एक दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को बाजार में तेजी के संकेत हैं. क्योंकि दुनियाभर के शेयर बाजारों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है, जोकि पॉजिटिव हैं. खैर, शेयर बाजार में तेजी हो या मंदी खबरों के पर स्टॉक्स देखने को मिलता ही है. इसलिए इंट्राडे में कमाई की स्ट्रैटेजी बनाने से पहले खबरों वाले शेयरों के ट्रिगर्स को जान लेना जरूरी होता है. इसके लिए ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम सॉलिड एक्शन वाले शेयरों से जुड़ी खबरों पर डीटेल लिस्ट बनाई है, जिसमें अजंता फार्मा, Bharat Dynamics, Garden Reach, Hindustan Aeronautics समेत LUPIN के शेयर शामिल है.

  • Radiant Cash Management- 90 दिनों का लॉक-इन पीरियड खत्म होगा
  • Ajanta Pharma-  22.10 लाख शेयरों का बायबैक खुलेगा
  • Welspun Enterprises- शेयर बायबैक आज बंद होगा
  • सभी F&O Stocks के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए नए स्ट्राइक्स जारी होंगे
  • सरकार आज 2023-28 की ट्रेड पॉजिसी जारी करेगी

Ex-Date: 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indraprastha Gas- ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड 

  • Shipping Corporation of India- Shipping Corporation of India Land and Assets के साथ डीमर्ज होगा
  • SCI का शेयर ट्रेड सेगमेंट में ट्रेड करेगा

BSE इंडेक्स में बदलाव

  • BSE 500- Drop Shipping Corporation, Add NMDC 
  • BSE Small Cap, BSE MidSmallCap- Drop - Shipping Corporation  

Ex-Date/ Record Date: 

Godawari Power & Ispat-Buy Back of Shares (No of Shares- 50 Lakh, Price- Rs 500, Tender Offer) 

ONGC/Gail + IGL/MGL/Gujarat Gas

PNGRB: ने Unified Tariff ₹73.93/MMBTU तय किया 

One Nation, One Grid, One Tariff 

नई दरें 1 अप्रैल से लागू हों 

ZEE ENT

कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ वन टाइम सेटलमेंट करार किया  

कंपनी की फाइनेंशियल पोजीशन पर इसका कोई इम्पैक्ट नहीं  

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (बैंक) ने सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड (कर्जदार) को कुछ क्रेडिट फैसिलिटी मंजूर की थी  

जो  DSRA सपोर्ट और कंपनी द्वारा undertaking द्वारा सिक्योर्ड की गयी थी  

सिटी नेटवर्क्स बैंक ने कर्ज चुकाने में defaulted किया था    

LUPIN LTD  

US FDA से फॉर्म 483 के साथ 10 आपत्तियां जारी  

मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पीथमपुर यूनिट-2 के लिए आपत्तियां जारी  

21 से 29 मार्च 2023 के बीच हुई थी जांच  

मामले पर काम कर रहे हैं, US FDA के साथ मिलकर जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे- ल्यूपिन 

BHARAT ELECTRONICS LTD.  

  • कंपनी ने कुल 8194 करोड़ (5498+2696) के कॉन्ट्रैक्ट sign किये  
  • कंपनी के साथ रक्षा मंत्रालय ने भारतीय ऑर्मर्ड फोर्स के लिए 10 कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किया  
  • कंपनी ने रक्षा मंत्रालय से `5,498 Cr के कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए  
  • AMC for Akash Missile, Automated Air Defence control ,Software defined Radio आदि जैसे प्रोडक्ट्स के लिए  
  • कंपनी के साथ रक्षा मंत्रालय ने ~2696 Cr के 2 करार किए  
  • नौसेना के लिए 13 की संख्या में LYNX U2 फायर कंट्रोल सिस्टम के लिए ~1705 Cr का करार  
  • 12 की संख्या में वीपन लोकेटिंग रडार (स्वाति) के लिए ~991 Cr का करार  
  • भारतीय सेना के लिए ऑटोमेटेड एयर डिफेंस कंट्रोल एंड रिपोर्टिंग सिस्टम 'प्रोजेक्ट आकाशीर' और भारतीय नौसेना के लिए सारंग इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट मेज़र सिस्टम की खरीद के लिए MoD ने BEL के साथ 2,400 करोड़ रुपये के दो अनुबंध किए भारतीय सेना के लिए एक उन्नत संचार उपग्रह के लिए न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ 3,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए 

Garden Reach Shipbuilders  

MoD ने भारतीय नौसेना के लिए 11 अगली पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाजों और छह अगली पीढ़ी के मिसाइल जहाजों के अधिग्रहण के लिए भारतीय शिपयार्ड के साथ 19,600 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए  

Goa Shipyard और Garden Reach Shipbuilders के साथ कॉन्ट्रैक्ट sign किया    

Bharat Dynamics Ltd 

MoD ने भारतीय सेना के लिए बेहतर Akash Weapon system और 12 हथियारों का पता लगाने वाले राडार स्वाति (मैदानी) के लिए 9,100 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए  

BDL- Contract size 8160cr 

 

Cochin Shipyard  

नेक्स्ट जेनेरेशन मिसाइल वेसल्स बनाने के लिए टेंडर में L1 बिडर घोषित हुई है  

30 मार्च को कंपनी और रक्षा मंत्रालय ने नेक्स्ट जेनेरेशन मिसाइल वेसल्स के लिए ~9,805 Cr का करार किया है  

पहला वेसल्स 48 महीने में, अंतिम वेसल्स 108 महीने में डिलीवर किया जाएगा  

Hindustan Aeronautics Ltd  

ITAT बैंगलोर के आदेश के अनुसार इनकम टैक्स ऑफिस से  

AY 2013-14 और 2014-15 के लिए इनकम टैक्स रिफंड ऑर्डर मिला  

~790.7 Cr का रिफंड मिला (~201.24 Cr का ब्याज भी शामिल)  

R & D एक्सपेंडिचर को कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में मंजूरी के लिए

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें