HCL Tech, Wipro, Reliance, Sula Vineyard, Ola Star Health सहित इन शेयरों पर आज दिखेगा एक्शन, नाम नोट कर लें
Stocks in News: आज के कारोबार पर खास नजर इस लिहाज से भी रहेगी कि दो हफ्तों की गिरावट की बाद बाजार थोड़े स्थिर होते या नहीं. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (14 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में तेजी और चीन में कोई आर्थिक पैकेज की घोषणा न होने के चलते भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव ट्रिगर दिख रहे हैं. ऐसे में आज के कारोबार पर खास नजर इस लिहाज से भी रहेगी कि दो हफ्तों की गिरावट की बाद बाजार थोड़े स्थिर होते या नहीं. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. दूसरी तिमाही के नतीजे भी आने लगे हैं, और इसके चलते स्टॉक्स पर फोकस रहेगा. इसके अलावा, खबरों, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
India WPI for Sept (Est 1.9%)
India CPI for Sept (Est 5%)
आज नतीजे आएंगे
Nifty: HCL Tech, Reliance Industries
Navkar Corp : Open Offer by JSW Infra, (Period:14th-25th October, No. of Shares:3.9Cr (26%), Price: Rs.105.32)
Board Meet:
Easy Trip Planners: बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Exarro Tiles – बैठक में शेयर विभाजन पर विचार
खबरों वाले शेयर
Sula Vineyards Ltd~Q2 business update
~Own Brands & Wine Tourism में रिकॉर्ड आय रही
~Q2 में नेट आय 1.3% गिरकर `141.8 Cr (YoY)
~कंपनी को उम्मीद है कि ये बाधाएं अस्थायी हैं और आने वाले महीनों में ठीक हो जाएंगी
Wipro
17 अक्टूबर को नतीजों के साथ साथ अब बोनस शेयर जारी करने पर बोर्ड बैठक
FYI- as per reports Wipro has declared Bonus share issue 13 times till now
Star Health and Allied Insurance
~customer data breach पर कंपनी की सफाई
~हमारी सारी सेवाएं बिना किसी रुकावट के चल रही है
~साइबर सिक्योरिटी को देखने के लिए बोर्ड ने एक रिस्क मैनेजमेंट समिति का गठन किया
~कंपनी को हैकर से $68000 की फिरौती की मांग की
~इंटरनल जांच जारी है और कंपनी का मांनना की कर्मचारी Amarjeet Khanuja की कोई गलती नहीं
~Telegram ने अकाउंट डिटेल साझा करने से मना किया
Ola Electric
CCPA ने ओला को रिफंड के संबंध में उपभोक्ताओं को विकल्प प्रदान करने वाला तंत्र विकसित करने का निर्देश दिए
~शिकायत निवारण प्रक्रिया में बैंक खाते या कूपन के माध्यम से रिफंड का विकल्प चुन सकते हैं उपभोक्ता
~केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के हस्तक्षेप से ओला ऐप में महत्वपूर्ण उपभोक्ता-केंद्रित बदलाव
CCPA: Central Consumer Protection Authority
HAL
- HAL को 14वें महानवरत्न CPSE में उन्नत करने की मंजूरी दी
Adani Enterprises
Adani ग्रुप के साथ KETRACO, केन्या का करार
KETRACO ने ~6189 Cr का पावर-लाइन करार किया
केन्या में मेजर ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन डेवलपमेंट के लिए करार
KETRACO: Kenya Transmission Company Ltd
INDO COUNT INDUSTRIES
अमेरिकन सब्सिडियरी ने `98 cr ($1.17 Cr) में Modern Home Textiles का अधिग्रहण किया
नार्थ अमेरिका में यूटिलिटी बेडिंग का कारोबार के विस्तार के लिए आदिग्रहण किया
Ashoka Buildcon
Ashoka JV को `1,673.25 Cr के CIDCO प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला
MSRDCL से `310 करोड़ के EPC कॉन्ट्रैक्ट के लिए LoA मिला
MSRDCL: Maharashtra State Road Development Corporation Ltd
MSRDCL से कुल `2000 करोड़ के 2 EPC कॉन्ट्रैक्ट के लिए LoA मिला
PNC Infratech Ltd
कंपनी को CIDCO से `2039.61 Cr के प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला
JSW Energy Ltd
स्टेपडाउन सब्सिडियरी JSW Energy PSP Two ने MSEDCL के साथ एनर्जी स्टोरेज फैसिलिटी करार किया
1,500 MW / 12,000 MWh हाइड्रो एनर्जी पंप स्टोरेज के लिए करार
परियोजना के अगले 48 महीनों में चालू होने की उम्मीद
MSEDCL: Maharashtra State Electricity Distribution Company Ltd
INDOCO REMEDIES
USFDA ने गोवा फैसिलिटी Goa Plant-II & III में जांच की
USFDA ने जुलाई 2024 में की थी जांच
जांच के बाद गोवा फैसिलिटी को OAI जारी
OAI: Official Action Indicated
JSW Energy Ltd
स्टेपडाउन सब्सिडियरी JSW Energy PSP Two ने MSEDCL के साथ एनर्जी स्टोरेज फैसिलिटी करार किया
1,500 MW / 12,000 MWh हाइड्रो एनर्जी पंप स्टोरेज के लिए करार
परियोजना के अगले 48 महीनों में चालू होने की उम्मीद
MSEDCL: Maharashtra State Electricity Distribution Company Ltd
Sanofi Consumer Healthcare India Ltd
Sanofi, Paris ने अपनी Opella में 50% हिस्सेदारी बेचने के लिए CD&R के साथ बातचीत शुरू की
Opella में कंज्यूमर हेल्थ बिजनेस की बिक्री के लिए बातचीत शुरू
यदि बातचीत का सकारात्मक परिणाम निकलता है, तो कोई भी समझौता आवश्यक प्रक्रियाओं के पूरा होने के अधीन होगा
Krystal Integrated Services
स्टाफ, पेरोल मैनेजमेंट प्रोवाइड करने के लिए डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, महाराष्ट्र से `25 Cr का वर्क ऑर्डर मिला
3 साल के लिए फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल
एजुकेशन एंड रिसर्च, महाराष्ट्र से 55 Cr की वैल्यू का वर्क ऑर्डर मिला
ICICI Lombard General Insurance
~गुजरात हाई कोर्ट ने कंपनी और उसके अधिकारियों के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत को खारिज कर दिया है
~शिकायत बकाया राशि का भुगतान न करने और कथित तौर पर गलत डी-इम्पैनलमेंट से संबंधित है
~अदालत का फैसला सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौते पर आधारित था
ASIAN GRANITO
सब्सिडियरी AGL Sanitaryware ने सब्सिडियरी का गठन किया
सेनेटरीवेयर के कारोबार के विस्तार के लिए D'MORE BATHWARE PRIVATE के नाम से सब्सिडियरी का गठन
General Insurance Corporation of India
रेटिंग एजेंसी AM Best ने रेटिंग अपग्रेड किया
Financial Strength Rating को B++ से A- किया
Long-Term Issuer Credit Rating को “bbb+” (Good) से “a-“ (Excellent) किया
Credit Rating outlook को पॉजिटिव से स्टेबल किया
ECOS (India) Mobility & Hospitality Ltd
कंपनी ने लक्जरी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को बढ़ाया
कंपनी का भारत के प्रमुख शहरों में लक्जरी कारों के फ्लीट का विस्तार, प्रीमियम मोबिलिटी सेवाएँ प्रदान करना
Accelya Solutions India
कंपनी को SEBI से 8 अक्टूबर को Administrative वार्निंग लेटर मिला
Administrative warning for significant delay in updation to the Policy for Determination of Materiality of the Company
INDIA TOURISM DEVELOPMENT CORPORATION
सरकार ने M.R. Synrem, IAS को MD का अतिरिक्त चार्ज दिया
JUBILANT INDUSTRIES LTD
Jubilant Agri and Consumer Products के मर्जर की रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर
BAJAJ HOLDINGS & INVESTMENT LTD
कंपनी में Sanofi India ने 0.0304% हिस्सा 4.85 Cr में खरीदा
इन कंपनियों के नतीजे आए
Cash
Avenue Supermarts - In line but online and quick commerce impacting the growth
Q2FY25 YOY CONSOL
Rev at Rs.14444.5cr vs 12624cr, +14% (Est Rs.14442cr)
EBITDA at Rs.1094cr vs 1005cr, +9% (Est 1082cr)
Margins at 7.6% vs 8% (Est 7.5%)
PAT at Rs.659cr vs 623ccr, +6% (Est 673cr)
Overall H1 FY 2025 like-for-like revenue growth was 7.4% for 2 years and older stores
The Q2 FY 2025 like for-like revenue growth for the same cohort of stores was at 5.5%
Company says impact of online grocery formats including DMart Ready in large metro DMart stores which operate at a very high turnover per square feet of revenue
DMart Ready business grew by 21.8% in H1 FY 2025
Bulk/Block Deal
Diffusion Engineers
Buyer
Cinco Stock Vision LLP bought 2.05 Lakh/share at 259.26/Share
Shree Capital Services bought 3.21 Lakh Shares at 256.67/Share