GST काउसिंल के फैसलों का आज इन स्टॉक्स पर पड़ेगा असर, खबरों के दम पर फोकस में रहेंगे शेयर
शेयर बाजार में आज नरमी की आशंका है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर नतीजों का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि, खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में आज नरमी की आशंका है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर नतीजों का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि, खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इसमें SPICEJET, Mazagon Dock, SHREE CEMENT, M&M, Maruti Suzuki, Tata Motors, PVRInox, Cineline, जैसे शेयर शामिल हैं. आज से Utkarsh Small Finance Bank का IPO भी खुलेगा. साथ ही TCS और HCL Technologies की नतीजे आएंगे.
Nifty: TCS, HCL Technologies
Cash: 5paisa Capital, Anand Rathi Wealth, Steel Strips Wheels
CPI for June
Industrial Production for May
HDFC के शेयर में ट्रेडिंग का आखरी दिन; सभी F&O कॉन्ट्रैक्ट्स closing से expire होंगे
NSE Indices में closing से होने वाले बदलाव-
Nifty 50- Add LTIMindtree, Drop- HDFC
Nifty 100- Add JSPL, Drop- HDFC
Nifty Next 50- Add JSPL, Drop- LTIMindTree
Nifty 500- Add Mankind Pharma, Drop- HDFC
Nifty Midcap100- Add Mankind Pharma, Drop- JSPL
Nifty Financial Servieces- Add LIC Housing Finance, Drop- HDFC
Nifty Financial Servieces (Ex- bank)- Add Poonawalla Fincorp, Drop- HDFC
S&P BSE Indices में closing से होने वाले बदलाव
BSE Sensex- Add JSW Steel, Drop- HDFC
BSE 500- Add JBM Auto, Drop- HDFC
BSE Sensex 50- Add Apollo Hospitals Enterprise, Drop- HDFC
BSE Sensex Next 50- Add- Zomato, Drop- Apollo Hospitals
Spicejet- बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
Ashiana Housing- Board Meeting to Consider Buyback
Ex Date:
Jubilant FoodWorks-Final Dividend Rs 1.2
Utkarsh Small Finance Bank IPO
अवधि - 12 to 14 July
प्राइस बैंड: 23-25 रुपए/sh
लॉट साइज - 600 शेयर
इश्यू साइज- 500 cr
Anchor investors have subscribed to 8.91 crore shares at Rs. 25/sh (approx value: `223 cr)
Plastiblends India (conso) (yoy)
Rev: 196 CR VS 200 CR, -4.2%
EBITDA: 13.1 CR VS 16 CR, -18.1%
Margin: 6.71% VS 7.81%
PAT: 7.65 CR VS 9.98 CR, -23.5%
PVRInox/Cineline
सिनेमाघरों में खाने-पीने के चीजों पर GST कटौती
फूड, बेवरेजेज पर GST 18% से 5% किया (ITC will not be given)
Nazara Tech/Delta Corp/Onmobile Global
ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो, हॉर्स रेसिंग पर 28% GST
GST काउंसिल की बैठक में 28% टैक्स लगाने पर सहमति
कुछ संशोधन के साथ 28% GST पर सहमति
M&M/Maruti Suzuki/Tata Motors
SUV/MUV पर cess को 20% से बढ़ाकर 22% किया
यह कंपनसेशन सेस 28% के GST के अतिरिक्त लगेगा
'LD स्लैग, FLY ASH पर GST 18% से घटाकर 5% किया'
'प्राइवेट संगठनों को सैटेलाइट लॉन्च पर GST में छूट'
'कैंसर की इंपोर्टेड दवा पर IGST नहीं लगेगा'
'इमिटेशन, जरी धागे पर GST 12% से घटाकर 5% किया'
'रॉ कॉटन पर GST लगेगा'
'दुर्लभ बीमारियों की दवाइयां GST दायरे से बाहर'
M&M
-जून में कुल मैन्युफैक्चरिंग 53,788 से बढ़कर 64,063 यूनिट, +19.1% (YoY)
-जून में कुल बिक्री 51,319 से बढ़कर 59,924 यूनिट, +16.8% (YoY)
-जून में कुल एक्सपोर्ट 2777 से घटकर 2505 यूनिट, -9.8% (YoY)
SHREE CEMENT LTD
कंपनी की 11 जुलाई को LIVEMINT में आई खबर पर सफाई
खबर थी ‘Govt. issues inspection order against Shree Cement’
कंपनी का कहना है उसे ऐसी कोई सूचना या inspection order सरकार की तरफ से नहीं मिला है
Mazagon Dock
मीडिया में आर्डर विन की खबर पर सफाई दी
कारोबार की गंभीरता को देखते हुए कंपनी कॉन्फिडेंशियल/संवेदनशील कॉन्ट्रैक्ट/डॉक्यूमेंट/जानकारी नहीं दे सकती
रक्षा मंत्रालय के नियमों के अनुसार डिस्क्लोजर दिए जा सकते है
SPICEJET
DGCA ने स्पाइसजेट को सर्विलांस के तहत रखा
3 हफ्ते के लिए सर्विलांस के तहत रखा
एयरलाइंस के कई फाइनेंशियल इश्यू को देखते हुए फैसला
नाइट सर्विलांस और स्पॉटचेक भी सर्विलांस में शामिल
इससे ऑपरेशन पर कोई प्रभाव नहीं होगा
एयरलाइन का कहना उन्हें DGCA से इस बात पर कोई जानकारी नहीं मिली है
JAMMU & KASHMIR BANK LTD
-15 जुलाई को बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार (टियर I/टियर II)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें