Stocks in News: खबरों के दम पर ONGC, HAL, IEX, MGL, BEL समेत Adani ग्रुप शेयरों में दिखेगा एक्शन, जानें अहम ट्रिगर्स
Stocks in News:आज खबरों के दम पर ONGC, HAL, IEX, MGL, BEL समेत Adani ग्रुप शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबार दिन खरीदारी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. एशियाई, अमेरिकी समेत यूरोप के बाजारों में तेजी है. ऐसे में अगर आप ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बना रहे हैं, तो जान लीजिए की किन शेयरों से जुड़ी क्या खबरें हैं...आज खबरों के दम पर ONGC, HAL, IEX, MGL, BEL समेत Adani ग्रुप शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
पोर्टफोलियो स्टॉक्स के लिए अहम ट्रिगर्स
- Dharmraj Crop Guard- 90 दिनों का एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म होगा
- NMDC Steel- B ग्रुप में ट्रेडिंग शुरू होगी
- Allcargo Logistics- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- Pondy Oxides- NSE पर होगी लिस्ट (BSE पर पहले से लिस्ट है)
प्राइस बैंड में होगी बदलाव
- NMDC Steel: 5% से 20% हुआ
- Macrotech Developers: 20% से 10% हुआ
Divgi TTS IPO Update
QIB 7.83x
NII 1.4x
रिटेल 4.31x
कुल 5.44x
ONGC/Oil India/Reliance Ind/MRPL/Chennai Petro
Domestic क्रूड आयल में टैक्स की कीमतों में बढ़ोतरी
z₹4350/TN से बढ़ाकर 4400 /TN किया
डीजल की एक्सपोर्ट ड्यूटी को Rs 3/लीटर से घटाकर Rs 0.5/लीटर किया
ATF पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी को खत्म किया
Adani Total/ Adani Port
ICRA: अदानी टोटल गैस और अदानी पोर्ट्स का आउटलुक घटाकर निगेटिव किया
Hindustan Aeronautics Ltd
IT डिपार्टमेंट से ~570.05 Cr का रिफंड ऑर्डर प्राप्त हु्आ
570.05 Cr के रिफंड ऑर्डर में ~163.68 Cr का ब्याज शामिल है
ITAT बंगलुरु के आदेश पर असेसमेंट ईयर 2012-13 के लिए जारी हुआ
Indian Energy Exchange Ltd
फरवरी में 8200 मिलियन यूनिट वॉल्यूम हासिल की, Down 7% YoY
रियल टाइम मार्केट वॉल्यूम्स 10% बढ़कर 1714 मिलियन यूनिट
इसमें ग्रीन पावर ट्रेड 341 मिलियन का दर्ज किया गया
इलेक्ट्रिसिटी वोलुमस Down 6% YoY, 7% MoM
Average Daily traded volumes down 5% MoM
डे अहेड मार्केट वॉल्यूम 4664 MU v/s 4893 MU , Down 5% MoM, Down 17% YoY
Mahanagar Gas Ltd / Ashoka Buildcon
531 Cr में UEPL का अधिग्रहण करेगी
Unison Enviro में पूरी हिस्सेदारी 13.54 Cr इक्विटी शेयरों को खरीदेगी MGL
13.54 Cr इक्विटी शेयर `531 Cr में खरीदने के लिए करार
अधिग्रहण के लिए PNGRB से अनुमति जूरूरी
दूसरे क्षेत्रों में विस्तार के लिए किया गया आदिग्रहण
UEPL , Ashoka Buildcon की सब्सिडियरी है
UEPL ने Ashoka Buildcon और Morgan Stanley का फण्ड North Heaven India Infrastructure का हिस्सा है
ASHOKA BUILDCON
कंपनी को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से NoA मिला
बिहार के इलेक्ट्रिक सप्लाई सर्कल (ईस्ट और वेस्ट) में डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर का काम किया
प्रोजेक्ट की कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 264.87 करोड़ रूपए
MCX
FPIs के लिए कमोडिटी ट्रेडिंग पर अगले हफ्ते MCX का सर्कुलर: सूत्र
सर्कुलर के बाद FPIs के लिए कमोडिटी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग का रास्ता साफ होगा
BAJAJ ELECTRICALS
कंपनी को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 564 करोड़ का ऑर्डर मिला
प्लांट और इंस्टॉलेशन सर्विसेज की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
बिहार के दो जिलों में बिजली सप्लाई के फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए आर्डर मिला
यह आर्डर Date of Issue से 30 दिनों के के भीतर पूरा किया जाएगा
JSW Ispat Special Products
मॉर्गन स्टेनली एशिया ने 0.33% हिस्सेदारी बढ़ाई
हिस्सेदारी 4.86% से बढ़कर 5.20% की हो गई
ओपन मार्केट के जरिए 1 मार्च को हिस्सेदारी बढ़ाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें