TCS, Infosys, Britannia समेत इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, ट्रेडिंग से पहले देखें खबरों वाले शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसमें PNB Housing Finance, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सोम डिस्टीलरीज, भेल, राइट्स, वरुण बेवरेजेज समेत कई शेयर शामिल हैं.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में मंदी की आशंका से नरमी देखने को मिल रही है. इससे घरेलू शेयर बाजार का भी मूड बिगड़ सकता है. हालांकि, घरेलू मैक्रो डाटा अच्छे हैं. रिटेल महंगाई दर 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. लेकिन अनुमान से कमजोर नतीजों के चलते TCS जैसे हैवीवेट से बाजार पर दबाव बन सकता है. इनके अलावा खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसमें PNB Housing Finance, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सोम डिस्टीलरीज, भेल, राइट्स, वरुण बेवरेजेज समेत कई शेयर शामिल हैं. अगर इंट्राडे में मोटी कमाई के लिए स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो खबरों वाले शेयरों की पूरी लिस्ट चेक कर लें.
- Infosys: Q4 नतीजे आज आएंगे
- Ugro Capital- बोर्ड बैठक में QIP इशू प्राइस पर विचार
- PNB Housing Finance - आज से ख खुलेगा 9.06 करोड़ शेयरों का राइट इश्यू
- Electronics Mart India- Lock in for pre-Issue Equity Share capital ending
वित्त मंत्रालय विभिन्न वित्तीय समावेशन योजनाओं के प्रोग्रेस पर PSBs के साथ मीटिंग करेगा.
Ex-Date:
Britannia Ind- 72 रुपए का अंतरिम डिविडेंड
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Som Distilleries & Breweries- इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू (Period- 26th April to 11th May, No of Shares- 34.95 Lakh, Price- Rs 140)
TCS Q4FY23 (conso) (qoq) अनुमान से कमजोर
आय: 59162 cr vs 58229 cr, +1.6% (59200 est)
$ आय: 719.5 vs 707.5, +1.7% (720.2 est)
EBIT: 14488 cr vs 14284 cr,+1.4% (14700 est)
मार्जिन:24.5% vs 24.5% (24.8% est)
मुनाफा: 11392 cr vs 10846 cr,+5% (11600 est)
CC रेवेन्यू ग्रोथ 11 तिमाहियों में सबसे कमजोर, +0.6% (qoq) (0.9% estimate)
CC revenue growth of 10.7% (yoy) (13.5% in last quarter)
1 जून, 2023 से के क-तिवासन CEO और MD के पद पर जॉइन करेंगे
Q4TCV $10 bn with all-time high number of large deals
Order book TCV: North America TCV at $5 Bn; BFSI TCV at $3 Bn, Retail TCV at $1.3 Bn
Attrition: 20.1% vs 21.3% (qoq)
Q4 में 821 कर्मचारी जुड़े
₹24/शेयर का फाइनल डिविडेंड
📉 TCS , BHEL और AU Small Finance Bank समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 13, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@armannahar @Neha_1007
Zee Business LIVE- https://t.co/VG81Zc5jrC pic.twitter.com/H0nJuOHTGc
मैनेजमेंट की कमेंट्री
राजेश गोपीनाथन ने कहा कि मार्च तिमाही अनुमान से कमजोर रहा, जिसकी पहली बड़ी वजह नॉर्थ अमेरिका रहा.
स्ट्रक्चरल डिमांड आउटलुक में कोई बदलाव नहीं किया
शॉर्ट टर्म के लिए खासकर अमेरिका में चिंताएं बरकरार हैं,
FY24 में 40 हजार फ्रेशर्स को हायर करेंगे
FY24 के लिए कंपनी गाइडेंस
Rev at Rs.661cr, Expect growth of 19%
PAT at Rs.205cr, expect growth of 21%
BHEL
BHEL ने NPCIL के साथ MoU किया
PHWR टेक्नोलॉजी के लिए MoU किया
न्यूक्लियर पावर प्लांट्स बिजनेस के लिए करार
MoU के तहत दोनों ही कंपनिया न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट्स के विकास की संभावनाओं को एक्सप्लोर करेगी
NPCIL: Nuclear Power Corporation of India Limited
PHWR: Pressurised Heavy Water Reactor
AU Small Finance Bank Ltd
3 साल के लिए MD और CEO पद पर संजय अग्रवाल की फिर से नियुक्ति को RBI ने मंजूरी दी
RITES Ltd
KIIFB से ~72 करोड़ का ऑर्डर मिला
PMC वर्क के लिए ऑर्डर मिला
PMC: Project Management Consultancy Work
KIIFB: Kerala Infrastructure Investment Fund Board
Rail Vikas Nigam Ltd
कंपनी को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे से ~63.08 Cr का LoA मिला
नॉर्थ वेस्टर्न के जयपुर डिविजन के Madar-Sakhun सेक्शन (51.13 Kms) पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग के लिए ऑर्डर मिला
VARDHMAN SPECIAL STEELS LTD
बोर्ड बैठक में 1:1 रेश्यो से बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी
4.06 करोड़ बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी
Varun Beverages
2 मई को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभजन पे विचार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:30 AM IST