Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज सुस्ती है. लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार फिसले हैं. डाओ जोंस करीब 350 अंक तो निफ्टी 75 अंक लुढ़का है. SGX निफ्टी में हल्की गिरावट आई है. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

ट्रिगर्स-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hero Motocorp- ई-स्कूटर हीरो विडा आज लॉन्च होगी.

M&M- महिंद्रा की XUV300 Sportz आज लॉन्च होगी.

जॉब डेटा- अमेरिका में सितंबर महीने के रोजगार के आंकड़े आज आएंगे.

यूरोप में EU लीडर्स समिट और BoE का तिमाही बुलेटिन आज जारी होगा.

Electronics Mart India IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन. आईपीओ अब तक 7.6 गुना भरा.

बिजनेस अपडेट्स-

Titan- जुलाई-सितंबर में कुल बिक्री 18% बढ़ी (YoY), जुलाई-सितंबर में 105 नए स्टोर खोले.

Dabur India- ग्रामीण बाजारों में बिक्री कमजोर. आय में 5% ग्रोथ की उम्मीद. हालांकि मार्जिन में 150 से 200 बीपीएस की गिरावट हो सकती है.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक- Q2 में ग्रॉस एडवांटेड 20% बढ़कर 22803 करोड़ रुपये (YoY). Q2 में डिस्बर्समेंट 22 फीसदी बढ़कर 3854 करोड़ रुपये (YoY). 

 

Nykaa- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कंपनी की एंट्री, यूएई की अपेरेल ग्रुप के साथ करार किया है. कंपनी ने गल्फ देशों में ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने के लिए करार किया है.

Quess Corp- 120 करोड़ रुपये में 53 फीसदी हिस्सेदारी बेची. अपराजिता कॉरपोरेट सर्विसेज को हिस्सेदारी बेची.

Crisil-ICRA- सेबी ने ब्रिकवर्क रेटिंग्स का लाइसेंस रद्द किया.