Stocks in News: Bajaj Auto और Nestle समेत Tata Consumer नतीजों पर रहेगी नजर, इंट्राडे में इन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल
Stocks in News: Persistent Sys, Century Textiles, Mahindra Logistics, Tata Teleservices, IIFL Securities, NELCO शेयर नतीजों के चलते फोकस में रहेंगे. आज से Mankind IPO खुलेगा.
Stocks in News: ग्लोबल स्टॉक मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है. इंट्राडे में ट्रेडिंग सेशन के बीच नतीजों के चलते चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. इसमें Bajaj Auto, Nestle, Tata Consumer Products, HDFC AMC, Dalmia Bharat के आज नतीजे आएंगे. इसके अलावा Persistent Sys, Century Textiles, Mahindra Logistics, Tata Teleservices, IIFL Securities, NELCO शेयर नतीजों के चलते फोकस में रहेंगे. आज से Mankind IPO खुलेगा. इसके अलावा खबरों के चलते चुनिंदा शेयरों पर भी नजर होगी.
आज आएंगे नतीजे
- Bajaj Auto
- Nestle
- Tata Consumer Products
- AU Small Finance Bank
- HDFC Asset Management
- Dalmia Bharat
Persistent Sys (conso) (qoq)
Rev: 2254 vs 2169,+3.9% (2250 est)
$Rev:27.46 vs 26.44, +3.9% (27.36 est)
EBIT: 346.5 vs 333, +4.05% (348 est)
Margin: 15.4% vs 15.4% (15.5% est)
PAT: 252 vs 238, +5.9% (274 est)
CC growth 3.5% (3% est)
Other income reduced from 32.7 cr to 8.8 cr
Attrition rate: 19.8% vs 21.6% (qoq)
फाइनल डिविडेंड: 12/sh + स्पेशल डिविडेंड: 10/sh
Century Textiles & Industries (conso) (yoy)
Rev 1,208.5 CR VS 1,210.7 CR, DN 0.18%
EBITDA 121.1 CR VS 125.4 CR, DN -3.4%
Margin 10% VS 10.4%
PAT 142.4 CR VS 84.4 CR, UP 68.72%
5/sh अंतिम डिविडेंड का ऐलान
Mahindra Logistics (conso) (yoy)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Rev 1272.51 CR VS 1088.53 CR, UP 16.9%
EBITDA 63.72 CR VS 51.45 CR, UP 23.8%
Margin 5% VS 4.7%
PAT 0.2 CR VS 6.28 CR, DN -96.8%
2.50/sh अंतिम डिविडेंड का ऐलान
Tata Teleservices (Maharashtra) (SL) (QoQ)
Rev 280.13 CR VS 281.9 CR, DN -0.6%
EBIT 541.27 CR VS 537.38 CR, UP 0.7%
Margin 193.2% VS 190.6%
LOSS 277.03 CR VS 281.18 LOSS CR, DN -1.5%
प्रबंध निदेशक (MD )के पद पर हरजीत सिंह की नियुक्ति को मंजूरी
24 अप्रैल से 3 साल के लिए नियुक्त किए गए
अमूर एस लक्ष्मीनारायणन एडिशल डायरेक्ट नियुक्त
अमूर एस लक्ष्मीनारायणन का बोर्ड चेयरमैन चुने गए
IIFL Securities Ltd (CONSO) Q4 YoY
REVENUE ~402 Cr Vs ~347 Cr (UP 15.9%)
EBITDA ~152 Cr Vs ~125 Cr (UP 21%)
MARGINS 37.8% Vs 36.% (UP)
PROFIT ~86Cr Vs ~79 Cr (UP 9%)
NCDs के जरिए ~500 Cr तक जुटाने को मंजूरी
₹3/Sh डिविडेंड का ऐलान
NELCO LTD (CONSO) Q4 YoY
REVENUE ~82 Cr Vs ~71.7 Cr (UP 14.36%)
EBITDA ~26.86 Cr Vs ~21.4 Cr (UP 25.51%)
MARGINS 32.75% Vs 29.84% (UP)
PROFIT ~5.7 Cr Vs ~3 Cr (UP 90%)
₹2/Sh डिविडेंड का ऐलान
📉Asian Granito India, Bajaj Auto और Nestle समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 25, 2023
किस कंपनी का खुलेगा IPO? 🆕🛎️
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007
LIVE- https://t.co/9BudE1sKAU pic.twitter.com/cOsCTZtDJx
Asian Granito India- बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
Nifty Midcap F&O ट्रेडिंग में बदलाव होगा
Trading in Weekly Index Futures of MIDCPNIFTY contracts shall be discontinued from close
मैनकाइंड फार्मा का IPO
आज से 27 अप्रैल तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : ₹1026-1080/शेयर
लॉट साइज: 13 शेयर
न्यूनतम निवेश: ₹14040
एंकर निवेशकों के जरिये जुटाए 1080 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1297.90 करोड़ रुपए जुटाए
IPCA LABORATORIES LTD/UNICHEM LABORATORIES LTD
यूनिकेम लेबोरेटरीज में 33.38% हिस्सा खरीद के लिए करार
₹440/Sh (Unichem CMP Rs.386) के भाव से 2.35 Cr शेयर खरीदेगी कंपनी
ये डील 14% के प्रीमियम पर मौजूदा भाव से
33.38% हिस्सा खरीद पर ~1034.06 Cr खर्च करेगी (कैश में)
हिस्सा खरीद के लिए प्रोमोटर डॉ प्रकाश अमृत मोदी के साथ SPA किया गया
यूनिकेम लेबोरेटरीज के पब्लिक शेयरहोल्डर के लिए ओपन ऑफर जारी
पब्लिक शेयरहोल्डर से 26% हिस्सा खरीद के लिए से ओपन ऑफर जारी
₹440/Sh के भाव से 805.44 Cr खर्च करेगी कंपनी
MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS LTD
मुंबई के मलाड में सोसाइटी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए बोली जीती
रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए प्रेफर्ड पार्टनर चुनी गई
प्रोजेक्ट से ~850 Cr की आय होने की उम्मीद
Crompton Greaves Consumer
CEO & ED Mathew Job का पद से इस्तीफा
व्यवसायिक हित को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दिया
प्रोमीत घोष MD&CEO नियुक्त
MD&CEO के पद पर 5 साल का कार्यकाल होगा
1 मई से MD&CEO का पदभार ग्रहण करेंगे
कार्यकाल 1 मई 2023 से 30 अप्रैल 2028 का होगा
WELSPUN INDIA LTD.
27 अप्रैल को बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार
बैठक में डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:42 PM IST