Blue Star, VPRP, Tata Steel, Welspun Corp, Wipro समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, देखें लिस्ट
बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार दूसरे दिन सपाट खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में सुस्ती है. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं, जो खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्त कारोबार देखने को मिल सकते हैं. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार दूसरे दिन सपाट खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में सुस्ती है. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं, जो खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इसमें Nuvama Wealth Management, Ratnaveer Precision Engineering, Blue Star, Vishnu Prakash R Punglia, TATA STEEL, G R Infraprojects, CENTURY TEXTILES, Welspun Corp, WIPRO, AMI ORGANICS, Deltacorp के शेयर शामिल है. इसके अलावा JSW INFRA, Updater services और Manoj Vaibhav Gems IPO में पैसा लगाने का मौका है.
- Nuvama Wealth Management BSE और NSE पर लिस्ट होगी
- Ratnaveer Precision Engineering- will be transferred from Trade for Trade segment to Rolling segment
- Blue Star: 1.29 करोड़ इक्विटी शेयर्स लिस्ट होंगे (allotted to QIBs)
JSW INFRA IPO (DAY-1)
TOTAL 0.43x
QIB 0.03X
NII 0.60x
RETAIL 1.38x
Updater services IPO (Day 1)
Total 0.06x
QIB 0x
NII 0.01x
Retail 0.32x
Manoj Vaibhav Gems IPO Day-2 Update
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TOTAL 0.58x
QIB 0.3x
NII 0.57x
RETAIL 0.73x
📢Blue Star, Tata Steel, G R Infraprojects समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 26, 2023
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन? जानिए यहां #StockInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StocksInFocus
Zee Business LIVE- https://t.co/uKGvZvFiuy pic.twitter.com/Yu5y3SZTFc
Vishnu Prakash R Punglia Ltd Q1 (STAND) YoY
REVENUE ~278 Cr Vs ~186 Cr (UP 46.46%)
EBITDA ~32.6 Cr Vs ~21 Cr (55.23)
MARFIN 11.72% Vs 11.30% (UP)
PROFIT ~16.4 Cr Vs ~10.8 Cr (UP 51.58%)
TATA STEEL
मूडीज ने कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को अपग्रेड किया
‘Ba1’ पॉजिटिव से ‘Baa3’ स्टेबल किया
G R Infraprojects Ltd
`3613 Cr के रोपवे प्रोजेक्ट की बोली प्रक्रिया रद्द
नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लि. ने बोलियां रद्द की
20 फरवरी को प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित किया गया था
CENTURY TEXTILES & INDUSTRIES LTD
बंगलुरु में बिरला त्रिमाया (Birla Trimaya)फेज- 1 के नाम से प्रोजेक्ट लॉन्च
फेज- 1 के तहत ~500 Cr की बुकिंग हुई
पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित आय की क्षमता ~3000 Cr है
1,2 और 3 कमरे का अपार्टमेंट और ड्यूप्लेक्स का रेंज उपल्ब्ध
प्रोजेक्ट में कुल 8 टावर होंगे
Welspun Corp Limited
सब्सिडियरी Sintex BAPL ने तेलंगाना सरकार के साथ MoU किया
राज्य में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापना करने के लिए करार किया
~350 Cr के निवेश के लिए करार किया
वाटर टैंक्स और PVC पाइप के उत्पादन के लिए करार किया
शुरुआत में कंपनी जमीन और इंफ्रास्ट्रक्चर में शुरूआती निवेश के लिए करार
WIPRO
चेन्नई में 14 एकड़ जमीन `268 करोड़ में बेची
AMI ORGANICS
प्रेफरेंशियल इशू के जरिये `52 करोड़ जुटाए
नॉन प्रमोटर: कविता भाटिया और राम बिलास शर्मा को जारी किये गए शेयर
`1169/शेयर के भाव पर 4.43 लाख शेयर जारी किये
IRB INFRA
कंपनी में IRB होल्डिंग और प्रोमोटर ने 0.18% हिस्सेदारी खरीदी
ओपन मार्केट के जरिए 25 सितंबर को हिस्सेदारी खरीदी
हिस्सेदारी 34.13% से बढ़कर 34.31% हुई
Bulk Deal
Deltacorp
Seller
Ashish Kacholia (non- Promoter) sold 15 lakh shares (0.56%) at Rs 144.65 per share
Size Sold: 21.69 Cr
Indiabulls Real Estate
Seller
Creditcorp Investment Advisors Pvt Ltd sold 30.95 lakh shares (0.57%) at Rs 85.38 per share
Size Sold: 26.42 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:41 AM IST