Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. आज SGX निफ्टी भारी गिरावट आई है. यह करीब 290 अंक गिर गया है. इससे भारतीय बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हो सकती है. बेरोजगारी दर घटने से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 2-4% टूटे. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

ट्रिगर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TCS- आज कंपनी के नतीजे आएंगे. बोर्ड बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा.

Easy Trip Planners- बोर्ड बैठक में बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट पर विचार किया जाएगा.

आज से खुलेगी बुकिंग- आज से Tata Tiago EV, Mahindra XUV300 और Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू होगी.

Ruchira Paper- बोनस इश्यू की एक्स डेट.

IPO Update-

Electronics Mart India IPO- इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ 71.9 गुना सब्सक्राइब हुआ. QIB हिस्सा 169.5 गुना, NII हिस्सा 63.6 गुना और रिटेल हिस्सा 19.7 गुना भरा.

Tracxn Technologies IPO- आज खुलेगा आईपीओ.  प्राइस बैंड 75-80 रुपये है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 139 करोड़ रुपये जुटाए. 185 शेयरों का लॉट साइज, मिनिमम 14,800 रुपये निवेश करना होगा.

 

खबरों वाले शेयर-

Bajaj Finserv- सितंबर में ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम 1214 करोड़ रुपये आई. अप्रैल-सितंबर तक ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम 7831 करोड़ रुपये रहा.

Bandhan Bank- लोन और एडवांसेस 22 फीसदी बढ़तकर 99,374 करोड़ रुपये (YoY), कुल डिपॉजिट 21 फीसदी बढ़कर 99,365 करोड़ रुपये (YoY).

Star Health- कुल ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम 12 फीसदी बढ़कर 5655 करोड़ रुपये.

IDBI Bank- IDBI बैंक के विनिवेश के लिए EOI जारी. DIPAM ने विनिवेश के लिए ईओआई जारी किया. सरकार आईडीबीआई बैंक में 30.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. IDBI बैंक में LIC अपनी 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी.

Tata Motors- Q2 में JLR ग्लोबल बिक्री 12 फीसदी बढ़कर (QoQ) आई है. सालाना आधार पर बिक्री 5 फीसदी घटी है. हालांकि, होलसेल वैल्यूम 4 फीसदी बढ़कर आई है.