Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार की शुक्रवार को मजबूत शुरुआत हो सकती है, क्योंकि दुनियाभर के शेयर बाजारों से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार 5 दिन बाद हरे निशान में बंद हुआ था. बाजार की इस तेजी में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इसमें  TCS, RVNL, Infosys,  BEL, HAL समेत Bharat Dynamics के शेयर शामिल हैं. अगर इंट्राडे में तगड़ी कमाई करने की सोच रहे हैं, तो यहां खबरों वाले शेयरों के साथ उनसे जुड़ी खबरी डीटेल्स भी है.

  • GMR Airports Infrastructure -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार 
  • BEL- बोर्ड बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार   
  • Share India Securities- राइट इश्यू बंद होगा
  • FTSE सेमी एनुअल इंडेक्स रिव्यू में बदलाव
  • कैबिनेट , CCEA की आज शाम 6:30 बजे मीटिंग

TCS 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेश गोपीनाथन ने CEO, MD पद से इस्तीफा दिया 

राजेश गोपीनाथन 15 सितंबर तक पद पर बने रहेंगे 

K. Krithivasan आज से CEO (मनोनीत) नियुक्त 

TCS के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन का बयान 

'राजेश ने पिछले 6 सालों में मजबूत लीडरशिप दी' 

'राजेश ने TCS के ग्रोथ के अगले फेज की नींव रखी'  

NTPC 

पेट्रोनास ने ग्रीन एनर्जी में 20% हिस्सेदारी के लिए $46 Cr (~3800 Cr) की पेशकश की 

इस मामले में पेट्रोनास और NTPC ने तत्काल जवाब नहीं दिया 

मलेशियाई कंपनी है पेट्रोनास 

पिछले वर्ष NTPC ग्रीन एनर्जी के EOI 3000 Cr से अधिक की है ऑफर प्राइस 

पेट्रोनास ने ~27.52/Sh का भाव ऑफर किया 

NGEL की वैल्यू $230 Cr का है  

HINDUSTAN ZINC 

21 मार्च को बोर्ड की बैठक में चौथे अंतरिम डिविडेंड के ऐलान पर विचार 

यदि डिविडेंड का ऐलान होगा तो 29 मार्च रिकॉर्ड डेट तय 

HAL/Bharat Dynamics/Defence Stocks

ऑर्म्ड फोर्स और इंडियन कोस्टगॉर्ड कैटेगरी में डिफेंस अधिग्रहण काउंसिलिंग ने `70,500 Cr के प्रस्ताव को मंजूरी दी 

HAL से इंडियन कोस्टगॉर्ड को एडवांस हेलीकॉप्टर MK-III मिलेगा 

नौसेना के लिए ~56,000 Cr के हथियार खरीदने को मंजूरी 

ब्रह्मोस मिसाइल, शक्ति EW सिस्टम, यूटिलिटी हेलीकॉप्टर खरीदे जाएंगे 

INFOSYS  

नीदरलैंड  की 'ABN AMRO ' का इंफोसिस फिनेकल के साथ करार 

'ABN AMRO' ग्राहकों को फिनेकल लिक्विडिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशन उपलब्ध कराएगी 

'ABN AMRO' नीदरलैंड की फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रोवाइडर है 

(Note: इंफोसिस फिनेकल EdgeVerve Systems का हिस्सा है जो कंपनी की सब्सिडियरी है) 

VOLTAS 

सब्सिडियरी UMPESL को ~1770 Cr का वर्क ऑर्डर (FY 22-23 के लिए इलेक्ट्रिकल पावर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में मिला ऑर्डर ) 

UMPESL को पावर डिस्ट्रीब्यूशन और सोलर प्रोजेक्ट के लिए मिला~1770 Cr का ऑर्डर 

ऑर्डर में  कई SITC प्रोजेक्ट शामिल हैं 

UMPESL: Universal MEP Projects & Engineering Services Limited 

RVNL 

₹111.85 Cr के 11 KV लाइन से जुड़े SITC के लिए L1 बिडर घोषित 

MPPKVVCL जबलपुर के SITC कार्य के लिए L1 बिडर घोषित 

Supply, Installation, Testing and Commissioning 

MPPKVVCL: Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Limited 

Restaurant Brand International

कंपनी में Everstone capital बेच सकती है पूरा 40 .9 % हिस्सा  

जनरल अटलांटिक के साथ बात चीत जारी