Stocks in News: खबरों के दम पर Natco Pharma, SBI Life, Marico, ZEE ENT समेत Adani Stocks में दिखेगा एक्शन, चेक करें लिस्ट
Stocks in News:बाजार की गिरावट में अगर आप भी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बना रहे हैं, तो चुनिंदा शेयरों से जुड़ी अहम खबरें हैं. ये खबरें सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आई हैं.
Stocks in News: भारतीय शेयर बाजारों की बुधवार को कमजोर शुरुआत होने की आशंका है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से संकेत निगेटिव हैं. अमेरिटी सेंट्रल बैंक के चेयरमैन ने आगे ब्याद दरों में और तेज बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं, जिससे दुनियाभर के शेयर बाजारों में नरमी देखने को मिल रही है. बाजार की गिरावट में अगर आप भी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बना रहे हैं, तो चुनिंदा शेयरों से जुड़ी अहम खबरें हैं. ये खबरें सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आई हैं. खबरों की जानकारी के आधार पर मुनाफे वाली स्ट्रैटेजी बनाएं....
शेयरों के लिए ट्रिगर्स
- Jindal Stainless (Hisar): Jindal Stainless के साथ मर्जर के चलते आज क्लोजिंग के बाद शेयर में ट्रेडिंग नहीं होगी
- Natco Pharma: बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार
- SBI Life Insurance- बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड पर विचार
- Uniparts India- 90 दिनों का एंकर लॉक-इन पीरियम 7 मार्च को खत्म हुआ
✨SBI Life Insurance और NBCC समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 8, 2023
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar #StockMarket #StocksInFocus pic.twitter.com/waNPko9FPH
Ex Date: Marico-Interim Dividend Rs 4.5
ADANI GROUP शेयरों पर रहेगी नजर
अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी ग्रीन निफ्टी अल्फा-50 इंडेक्स से हटाए गए
अदानी टोटल, अदानी ट्रांसमिशन को निफ्टी अल्फा-50 से बाहर किया गया
ACC, अंबुजा सिमेन्ट्स को निफ्टी-50 लो वोलैटिलिटी इंडेक्स से हटाया गया
बदलाव 29 मार्च 2023 के क्लोजिंग से लागू होंगे
ZEE ENT
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
IPRS कंपनी के खिलाफ दाखिल IBC केस वापस लेगा
कंपनी और IPRS के बीच केस वापस लेने पर सहमति
IPRS के सभी दावों का निपटारा किया गया
कंपनी पे कोई पेनल्टी नहीं , और कंपनी के फाइनेंसियल पे कोई असर नहीं
IPRS: IPRS Indian Performing Right Society
NBCC (India) Ltd
3 प्रोजेक्ट्स के लिए ~541.02 Cr का वर्क आर्डर मिला
हिमाचल प्रदेश के चंबा में क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण के लिए ~23.75 Cr का ऑर्डर
जम्मू-कश्मीर में इंडस्ट्रियल एस्टेट निर्माण के लिए ~217.27 Cr का ऑर्डर
इंडियन ऑयल ओडिशा कैम्पस में इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी के निर्माण के लिए ~300 Cr का ऑर्डर शामिल
Welspun Corp Limited
ABG से जुड़े दाहेज शिपयार्ड स्थित एसेट बिक्री के लिए करार
ABG शिपयार्ड से जुड़े एसेट्स को ~360 Cr में बेचेगी
GAIL (INDIA) LTD.
13 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी
बैठक में अंतरिम डिविडेंड के ऐलान पर विचार
डिविडेंड के ऐलान होने के बाद 21 मार्च रिकॉर्ड डेट तय
PATA पेट्रोकेमिकल प्लांट से उत्पादन पूरी क्षमता के साथ शुरू
वैकल्पिक रूट के जरिए सप्लाई के जरिए शुरू हुआ
विचाराधीन SEFE मार्केटिंग एंड ट्रेडिंग सिंगापुर से LNG सप्लाई पूरी क्षमता के साथ शुरू
NATIONAL ALUMINIUM CO.LTD.
13 मार्च को बोर्ड बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार
डिविडेंड भुगतान के लिए 21 मार्च का रिकॉर्ड डेट तय
ALLCARGO LOGISTICS LTD
~3.25/Sh अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
ASCPL, होल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक बिजनेस के 38.87% हिस्सा अधिग्रहण को मंजूरी मिली
वर्तमान में कंपनी के पास 61.13% स्टेक है शेष 38.87% स्टेक JV पार्टनर CCI लॉजिस्टिक्स के पास है
10-15 दिनों में अधिग्रहण पूरा किया जाएगा
EV: 373 cr
2016 में कंपनी ने ACCI JV पार्टनर्स के साथ करार किया था
ACCI, होल्डिंग कस्टम्स क्लीयरेंस एंड फ्रेट फॉरवर्डिंग बिजनेस के 61.13% हिस्सा बिक्री को मंजूरी
61.13% हिस्सा बिक्री के लिए एंटरप्राइज वैल्यू ~42 Cr की है
ASCPL: Avvashya Supply Chain Private Limited
INDRAPRASTHA GAS LTD / Vikas Life care
जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस के साथ स्मार्ट मीटर निर्माण से जुड़े JV गठन के लिए करार
~110 Cr की लागत से स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी ज्वाइंट वेंचर
सालाना आधार पर स्मार्ट मीटर उत्पादन क्षमता 10 Lk मीटर का होगा, अप्रैल 2024 में ऑपरेशनल होने की उम्मीद
JV में कंपनी की हिस्सेदारी 51% और जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस की 49% की रहेगी
Genesis, Vikas Lifecare की सब्सिडियरी है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:27 AM IST