Stocks to Watch: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के चलते शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर रडार पर होंगे. इन शेयरों में Tata Steel, डिफेंस और शिपिंग शेयर, HAL, BEL, ONGC, Oil India, RIL, Eicher Motors, Vodafone Idea, Indus Tower, Texmaco Rail, Camlin Fine Sciences, Restaurant Brand Asia शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Tata Steel 

ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर  

UK सरकार के साथ UK स्टील इंडस्ट्री में निवेश के प्रस्ताव पर सहमती बनी  

पोर्ट टैलबोट प्लांट में Electric Arc Furnace स्टीलमेकिंग पर `12864 Cr (£125 Cr) का कुल निवेश होगा    

UK सरकार की तरफ से `5145 Cr (£50 Cr) तक की ग्रांट दी जाएगी   

प्रोजेक्ट से कंपनी की बैलेंस शीट restructure होगी   

UK में हो रहे कैश लॉसेस भी ख़त्म होने की संभावना  

2.Defense and Shipyard Stocks in focus

DAC ने कुल `45000 Cr के 9 रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी  

नए फाइटर प्लेन, मिसाइल, light armoured multipurpose vehicles, integrated surveillance and targeting सिस्टम्स और survey ships के प्रस्ताव मंजूर  

3.HAL

कुल `11000 करोड़ के IAF के लिए 12 रशियन-ओरिजिन Su-30 MKI मेड फाइटर जेट बनाएगी  

प्रोजेक्ट में एयरक्राफ्ट के साथ इससे जुड़ा हुआ ग्राउंड सिस्टम भी शामिल  

कंपनी का कहना है कि भारतीय वायुसेना प्रमुख ने लगभग 100 से अधिक स्वदेशी LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदने की योजना का ऐलान किया है 

4.BEL 

कंपनी को कुल `3000 Cr के ऑर्डर्स मिले  

कोचीन शिपयार्ड से `2118 करोड़ का आर्डर मिला   

मिसाइल वेसल्स के लिए Sensors, Weapon equipment, Fire Control systems और Communication इक्विपमेंट का आर्डर  

AFNET SATCOM N/W और Akash Missiles के अपग्रेड के लिए `886 करोड़ के अतिरिक्त आर्डर   

FY24 में  अब तक `14,384 Cr ऑर्डरबुक   

5.Oil & Gas/Aviation stocks in focus

सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी की     

विंडफॉल टैक्स `6700/टन से बढ़ाकर `10000/टन किया  

डीजल एक्सपोर्ट पर `6/लीटर से घटाकर `5.50/लीटर किया गया   ~ OMC's

ATF पर ड्यूटी ~4/लीटर से घटाकर ~3.50/लीटर किया   ~ MRPL and Aviation stocks 

नई दरें 16 सितंबर से प्रभावी  

6.Eicher Motors

VECV को 1000 ई-बसों की सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला  

ग्रीनसेल मोबिलिटी को ई-बसों की सप्लाई करेगी  

अगले 5 सालों में बसों की सप्लाई की जाएगी  

GreenCell Mobility and VECV have entered into a non-binding MoU  

7.Vodafone Idea / Indus Tower 

कंपनी ने 16 सितम्बर को 1701 करोड़ (इंटरेस्ट के साथ ) का  DOT को 2022 स्पेक्टरम ऑक्शन इन्स्टालमेन्ट का भुगतान किया 

DOT: Department of Telecommunications 

Citi on Indus Towers (CMP: 188)

Maintain Buy, Target raised to 230 from 210

8.Texmaco Rail

QIP के जरिए `1000 Cr तक जुटाने की मंजूरी   

प्रोमोटर ग्रुप से इक्विटी (प्रेफेरेंटिअल शेयर) के जरिए और `50 Cr तक जुटाने को मंजूरी 

9.Camlin Fine Sciences 

Italy में डिफेनोल प्लांट को अब 31 अक्टूबर तक अस्थाई तौर पर बंद किया जायेगा      

16 अगस्त को भी अस्थाई  तौर पर बंद करने का पहले फैसला लिया था   

यूरोप में आर्थिक चुनौतियों को देखते हुए सब्सिडियरी का फैसला  

यूरोप में कमजोर मांग और कम कीमत मिलने के कारण निर्णय किया  

सब्सिडियरी CFS Europe SPA, प्लांट का संचालन करती है  

10.Restaurant Brand Asia 

Promoter, QSR ASIA PTE LTD sold 12.54 cr (25.36%) at 119.10 per share    

QSR ASia PTE ltd stake reduced to 15.44% from 40.80% 

Many funds have brought the stake 

ICICI PRUDENTIAL LIFE INSURANCE COMPANY LTD bought 3.40 cr shares 

PLUTUS WEALTH MANAGEMENT LLP bought 3.40 cr shares 

QUANT MUTUAL FUND bought 1.40 cr shares 

TATA MUTUAL FUND bought 1.25 cr shares 

FRANKLIN SINGAPORE 3 BANKEN ASIA STOCK-MIX bought 82.60 lakh shares 

GOLDMAN SACHS FUNDS-GOLDMAN SACHS ASIA EQUITY PORTFOLIO bought 65 lakh shares 

AMAL N. PARIKH bought 50.90 lakh shares 

SOCIETE GENERALE bought 17 lakh shares 

CITIGROUP GLOBAL MARKETS MAURITIUS PRIVATE LIMITED bought 10.50 lakh shares 

NOMURA SINGAPORE LIMITED bought 10.50 lakh shares 

AVENDUS ABSOLUTE RETURN FUND bought 8.39 lakh shares   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें