सुस्ती में भी 'रॉकेट' बना ये शेयर; आगे भी बनाएगा मोटा पैसा, एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए दिया नया टारगेट
Stock To Buy: सेंसेक्स और निफ्टी 50 में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन इस बीच अगर खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
Stock To Buy: हफ्ते की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है. 1 जुलाई को शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की है लेकिन ऑटो स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन इस बीच अगर खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से काफी दमदार है. एक्सपर्ट बुलिश हैं और खरीदारी के लिए बेहतरीन टारगेट प्राइस दिया है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए WS Industries को चुना है. एक्सपर्ट ने पहली बार खरीदारी के लिए इस शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि स्टॉक में तुरंत खरीदारी ना करें. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर ने 194 का हाई बनाया हुआ है और ये शेयर अब करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज शेयर में इंट्राडे के दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.
WS Industries - Buy
CMP - 151
Target Price - 170/180
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
ये कंपनी 1961 से काम कर रही है. ये कंपनी वॉटर प्रोजेक्ट्स कर रही है. कंपनी की ऑर्डर बुक शानदार है. कंपनी के पास 254 एकड़ की लैंड बैंड है. कंपनी के प्रमोटर्स की बैकग्राउंड काफी अनुभवी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का स्टॉक 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 47 फीसदी है. कंपनी पर 74 करोड़ रुपए का कर्ज है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 110 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ भी बढ़िया है. मार्च 2024 में कंपनी ने 17 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)