Pen बनाने वाली कंपनी का शेयर करेगा मुनाफे की बारिश! एक्सपर्ट ने कहा - खरीद लो, भाव छूएगा ₹750 का लेवल
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट का पसंदीदा शेयर
एक्सपर्ट का पसंदीदा शेयर
Stock to Buy: बाजार मे तेजी अभी भी जारी है. लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान के साथ ट्रेडिंग कर रहा है. ऐसे में छोटे और रिटेल निवेशकों के पास खरीदारी करने का भी बहुत अच्छा मौका हो सकता है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
खरीदारी के लिए चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Linc Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक स्टडी से संबंधित है और काफी बढ़िया स्टॉक है. एक्सपर्ट ने Teacher's Day के मौके पर एजुकेशन से संबंधित एक स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2023
आज Linc Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/hIv0Rehcv0
Linc Ltd - Buy
- CMP - 667
- Target Price - 750
- Duration - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताया कि इससे पहले उन्होंने 186 रुपए के लेवल पर इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दिया था और अब ये स्टॉक 600 से ऊपर के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि य स्टॉक 800 रुपए के लेवल से करेक्ट होकर अब इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये कंपनी 1976 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने 1986 में पहला मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाया था. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. ये कंपनी पेन समेत कई प्रोडक्ट्स बनाती है.
कंपनी का स्टॉक 23-24 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी भी 23-24 फीसदी के आसपास है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 25 फीसदी की रही है. कंपनी ने जबरदस्त तरीके डेट को कम किया है और अब ये एक जीरो डेट कंपनी है. तिमाही नतीजे अच्छे आ रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:20 PM IST