ये है 9 महीने में कमाई कराने वाला 'जेम्स' शेयर; एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो, छुएगा ₹450 का लेवल
Stock to Buy: इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं. बाजार से मुनाफा कमाने के लिए पोर्टफोलियो बढ़िया और दमदार शेयर को शामिल करना जरूरी है. ऐसे शेयर, जो पोर्टफोलियो में बंपर रिटर्न दिलाकर पोर्टफोलियो को हरा-भरा कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी सेशन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में कल गिरावट के बाद अब यहां हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी का फायदा उठाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं. बाजार से मुनाफा कमाने के लिए पोर्टफोलियो बढ़िया और दमदार शेयर को शामिल करना जरूरी है. ऐसे शेयर, जो पोर्टफोलियो में बंपर रिटर्न दिलाकर पोर्टफोलियो को हरा-भरा कर सकते हैं. बता दें कि एक्सपर्ट संदीप जैन हर दिन किसी ना किसी शेयर पर Buy Call देते हैं.
किस शेयर में होगा मुनाफा?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Aegis Logistics को चुना है. इस शेयर में छोटी से लंबी अवधि के लिए दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इससे पहले उन्होंने 28 अप्रैल 2022 को भी इस शेयर में खरीदारी की राय दी थी. एक्सपर्ट ने बताया कि स्टॉक में करेक्शन देखने को मिला तो यहां दोबारा खरीदारी की सलाह दी है.
Aegis Logistics - Buy
- CMP - 382
- Target Price - 430/450
- Duration - 6-9 महीने
क्या करती है कंपनी?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये 12000 करोड़ की मार्केट कैप की कंपनी है. ये कंपनी इंटीग्रेटेड ऑयल, गैस और केमिकल लॉजिस्टिक सेक्टर के लिए काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये लीडिंग लॉजिस्टिक प्लेयर है. ये कंपनी 1956 से काम कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी है. इस कंपनी का स्टॉक 27 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.5 फीसदी से ज्यादा है. कंपनी की ग्रोथ बढ़िया है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 65 फीसदी रही है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2022 में कंपनी ने 107 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था लेकिन जून 2023 में कंपनी ने 113 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया.
शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न को देखें तो इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 22.25 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर है और अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें