मल्टीबैगर स्टॉक पर खरीदारी की राय; ₹2590 के लेवल के लिए एक्सपर्ट बुलिश, आज भी 9% चढ़ा
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज का सहारा ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक शानदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में तेजी की बहार है. 27 दिसंबर को भी शेयर बाजार में तेजी है और बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में तेजी का फायदा उठाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक की जरूरत है, जो आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न दिला सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज का सहारा ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक शानदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर के पास बाजार में पैसा लगाने के कई मौके हैं. ऐसे में खरीदारी के लिए पोर्टफोलियो में अच्छे और बेहतरीन स्टॉक को खरीदना जरूरी है.
इस शेयर में खरीदारी करने की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए TCPL Packaging को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि वो पांचवीं बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन रहे हैं और ये गजब का मल्टीबैगर स्टॉक है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास क्लाइंट्स की काफी अच्छी लिस्ट है.
TCPL Packaging - Buy
CMP - 2291.50
Target Price - 2590
निवेशकों को दी ये सलाह
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी करने से पहले रिटेल इन्वेस्टर्स को एक सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मार्केट में रैली जबरदस्त है. मिडकैप और स्मॉलकैप चल रहे हैं लेकिन निवेशकों को अपना रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो ध्यान में रखकर पैसा लगाना है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी 1987 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बड़ा है और हर साल कंपनी अलग-अलग जगह पर प्लाटंस् बना रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का स्टॉक 17-18 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 26 फीसदी है.
पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 42 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 17-18 फीसदी रही है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की शेयरहोल्डिंग्स 6-7 फीसदी के लगभग है और प्रमोटर्स की भी हिस्सेदारी अच्छी है. एक्सपर्ट ने इस शेयर में खरीदारी की राय दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)