कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री का ये Smallcap Stock कराएगा धुआंधार कमाई; मुनाफे के लिए नोट कर लें टारगेट
रिटेल इन्वेस्टर इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. बता दें कि पूरा हफ्ता शेयर बाजार मिले-जुले कारोबार के साथ ट्ऱेड करता हुआ नजर आया. लेकिन हफ्ते के आखिरी दो दिन शेयर बाजार ने लगातार रिकॉर्ड हाई बनाया है.
शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. रिटेल इन्वेस्टर इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. बता दें कि पूरा हफ्ता शेयर बाजार मिले-जुले कारोबार के साथ ट्ऱेड करता हुआ नजर आया. लेकिन हफ्ते के आखिरी दो दिन शेयर बाजार ने लगातार रिकॉर्ड हाई बनाया है. रिकॉर्ड हाई के बीच बाजार से खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन इस शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी के लिए एक टारगेट प्राइस दिया है.
मार्केट एक्सपर्ट का पसंदीदा शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए SML Isuzu को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी कोरोना के बाद से एंबुलेंस और बस बनाने पर फोकस करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी पिछले 4-5 तिमाहियों से बढ़िया परफॉर्म कर रही है. एक्सपर्ट ने कहा कि ऑटो एंसिलरी सेक्टर पर काफी बुलिश है और इस शेयर को खरीदा जा सकता है.
SML Isuzu - Buy
CMP - 2003
Target Price - 2250/2290
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
ये कंपनी 1983 से काम कर रही है. कंपनी का मार्केट ग्रोथ अच्छी है. कंपनी ने कार्गो बस समेत अलग-अलग सेक्टर में अच्छा मार्केट शेयर गेन किया हुआ है. कंपनी लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है. कंपनी के पास 250 के आसपास डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं.
फंडामेंटल्स की बात करें तो 23 के पीई मल्टीपल पर ये स्टॉक ट्रेड करता है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. ये स्टॉक 2500 के लेवल से गिरकर अब इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जून 2023 में कंपनी ने 32 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था जबकि जून 2024 में कंपनी ने 46 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)