Stock to Buy: अमेरिका में मंदी की आशंका कम होने से  शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ. Q1 रिजल्ट ठीक रहा.  सितंबर में फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट कट की बहुत ज्यादा संभावना है. इसका बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा. मिले-जुले फैक्टर्स के बीच ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने टाइम टेक्नोप्लास्ट (TIME TECHNOPLAST) में BUY की सलाह दी है. बता दें कि कंपनी के शेयर ने इस साल करीब 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Time Technoplast Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकिंग फर्म SBI सिक्योरिटीज के मुताबिक, हेल्दी GDP ग्रोथ से डबल डिजिट की वैल्यू ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा. टाइम टेक्नोप्लास्ट को इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोटिव,एनर्जी और कंज्यूमर सेक्टर में ग्रोथ का प्रमुख लाभार्थी होने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2024 में वॉल्यूम ग्रोथ 19% रही. जून 2024 तक PE पाइप और कंपोजिट सिलेंडर के लिए ऑर्डर बुक क्रमशः 200 करोड़ रुपये और 175 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- ₹10 से सस्ते शेयर कंपनी को मिला ₹105 करोड़ का ऑर्डर, Q1 में 468% बढ़ा मुनाफा, ₹3 साल में 120% दिया रिटर्न

FY25 की पहली तिमाही में वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी 25% रही. वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स की बढ़ती हिस्सेदारी से मार्जिन में बढ़ोतरी होगी. FY24 में CNG कम्पोजिट सिलेंडरों की बिक्री में 100% की बढ़ोतरी हुई, जिसका कारण सीएनजी कैस्केड के लिए सिटी गैस वितरण क्षेत्र की मांग थी. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का फाइनेंशियल हेल्दी है. 1QFY25 में वॉल्यूम/Rev/EBITDA/PAT में 16%/14%/18%/40% की बढ़ोतरी हुई. डेट में 38 करोड़ रुपये की और कमी आई.

ब्रोकरेज ने Time Technoplast में 12 महीने के नजरिये से BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 464 रुपये प्रति शेयर दिया है. 16 अगस्त 2024 को शेयर 0.65 फीसदी बढ़कर 385 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ सकता है. 

टाइम टेक्नोप्लास्ट टेक्नोलॉजी आधारित पॉलिमर और कम्पोजिट उत्पादों के अग्रणी निर्माताओं में से एक है. इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में औद्योगिक पैकेजिंग उत्पाद जैसे ड्रम, कंटेनर और बाल्टी, ऑटो कम्पोनेंट्स और HDPE पाइप शामिल हैं. 

Time Technoplast Share History

Time Technoplast स्टॉक का 52 वीक हाई 394.40 और लो 130.20 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,736.77 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 17 फीसदी, 3 महीने में 34 फीसीद और 6 महीने में 79 फीसदी चढ़ा है. इस साल शेयर 108 फीसदी उछला है. पिछले एक साल में शेयर 190 फीसदी और 2 साल में 281 फीसदी बढ़ा है.

(डिस्‍क्‍लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)