कमजोर बाजार में भी बनेगा पैसा! एक्सपर्ट ने गिरावट में खरीदारी के लिए चुना ये शेयर, जानें टारगेट
Stock To Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock To Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार में करेक्शन दर्ज किया गया है. करेक्शन के बीच अगर खरीदारी करनी है और मोटा पैसा कमाने बनाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि 8 मई के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में भारी गिरावट दिख रही है लेकिन इस बीच एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी है.
एक्सपर्ट को पसंद ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Satin Creditcare Network Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को वो पहली बार खरीदारी के लिए चुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले इस कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे नहीं थे लेकिन अब रिकवरी देखने को मिली है. इसलिए खरीदारी की राय दी है.
Satin Creditcare Network Ltd - Buy
CMP - 248
Target - 290/310
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो कंपनी का स्टॉक 6-7 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 2800 करोड़ रुपए के आसपास है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग अच्छी है. कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं. कंपनी का डायवर्सिफिकेशन भी काफी अच्छा है.
एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी की एसेट क्वालिटी मैनेजमेंट ठीक है. मार्च 2023 में कंपनी ने 99 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और मार्च 2024 में कंपनी ने 128 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में घरेलू निवेशकों की शेयरहोल्डिंग्स 7 फीसदी और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 7-8 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)