गिरते बाजार में कहां बनेगा पैसा? एक्सपर्ट ने इस शेयर पर जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock To Buy: बाजार की गिरावट में अगर किसी स्टॉक में पैसा लगाना है और रिटर्न कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में 29 मई को जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. 29 मई (बुधवार) को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की और उसके बाद भी बाजार में गिरावट का दौर जारी है. बाजार की गिरावट में अगर किसी स्टॉक में पैसा लगाना है और रिटर्न कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. हालांकि मार्केट में अभी गिरावट का दौर चल रहा है तो ऐसे में खरीदारी करने के लिए अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Sansera Engineering को चुना है. एक्सपर्ट इस स्टॉक को पहले भी कई बार खरीदारी के लिए कर चुके हैं. ये एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है और स्पेस सेक्टर के लिए भी काम करती है. कंपनी ने हाल ही में कैपेक्स भी किया है.
Sansera Engineering - Buy
CMP - 1043
Target - 1190/1220
इस शेयर में क्यों लगाएं पैसा?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1981 से काम कर रही है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग अच्छी है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने इस शेयर को जनवरी 2023 में खरीदारी के लिए चुना था. कंपनी का स्टॉक अपने हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स
फंडामेंटल्स की बात करें तो शेयर का पीई मल्टीपल 16-17 फीसदी है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 22-23 फीसदी है और प्रॉफिट की ग्रोथ 20 फीसदी है. मार्च 2023 में कंपनी ने 35 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और मार्च 2024 में कंपनी ने 45 करो़ड रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 51 फीसदी के लगभग है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)