Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन यानी कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में काफी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में एक्शन के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) ने 20000 का लेवल भी छू लिया है. ऐसे में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने दांव लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं. हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि मार्केट में पैसा लगाने के लिए कंपनी के फंडामेंटल्स की सही जानकारी लेना बहुत जरूरी है. 

इस शेयर में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने Sandur Mangnese को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने मेटल सेक्टर से इस कंपनी को चुना है और ये कंपनी मैगनीज़ और आयरन ओर बनाती है. एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी के वैल्यूएशन्स काफी सस्ते हैं. 

Sandur Mangnese - Buy

  • CMP - 1577
  • Target Price - 1830/1890
  • Duration - 4-6 महीने

क्या करती है कंपनी?

एक्सपर्ट ने कहा कि अब इस शेयर में डाउनसाइड रिस्क काफी कम है और यहां खरीदारी करने का अच्छा मौका है. ये कंपनी 1838 से काम कर रही है और माइनिंग का काम करती है. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी की हिस्ट्री और वैल्यूएशन्स काफी अच्छे है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट के मुताबिक, ये स्टॉक 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 21 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 53 फीसदी है. कंपनी ने तिमाही नतीजे भी अच्छे पेश किए. पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी ने 22 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 26 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के बाद कंपनी ने अच्छा कमाया है. 

कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 74 फीसदी है और घरेलू निवेशकों की भी अच्छी हिस्सेदारी है. एक्सपर्ट ने कहा कि इससे पहले जितनी बार स्टॉक को खरीदने के लिए दिया है, शेयर ने हर बार टारगेट प्राइस का लेवल टच किया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)