50 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट कर रही पंप कंपनी का शेयर दिलाएगा मुनाफा; ₹500 के टारगेट के लिए करें खरीदारी
Stock to Buy: रिटेल इन्वेस्टर अपने पोर्टफोलियो में इस शेयर को बढ़िया रिटर्न के लिए शामिल कर सकते हैं. बता दें कि बाजार में रिकॉर्ड रैली जारी है, ऐसे में कई शेयर हरे निशान में ट्रेड कर हे हैं. इन शेयरों को निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार ने 28 दिसंबर को एक बार रिकॉर्ड तेजी दर्ज की. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने रिकॉर्ड स्तर के साथ शुरुआत की. बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है और इस तेजी का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर अपने पोर्टफोलियो में इस शेयर को बढ़िया रिटर्न के लिए शामिल कर सकते हैं. बता दें कि बाजार में रिकॉर्ड रैली जारी है, ऐसे में कई शेयर हरे निशान में ट्रेड कर हे हैं. इन शेयरों को निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
संदीप जैन ने दी खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Roto Pumps को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहले भी इस शेयर को खरीदारी के लिए दे चुके हैं. इस कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं और यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की जा सकती है. ये कंपनी 1968 से काम कर रही है.
Roto Pumps - Buy
CMP - 430
Target Price - 490/500
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी पंप बनाने का काम करती है. एक्सपर्ट की माने तो ये कंपनी माइनिंग, मरीन्स, रिन्युबल एनर्जी, डिफेंस और वेस्ट वॉटर सेगमेंट के लिए पंप बनाती है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग बहुत अच्छी हैं. ये कंपनी 50 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी भी 60 फीसदी के आसपास है.
कंपनी के फंडामेंटल्स जान लें
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 40 फीसदी है. इसके अलावा 3 साल की सेल्स की ग्रोथ 30 फीसदी है. सितंबर 2022 में कंपनी ने 7 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 13 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)