Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में फिर उछाल दिखा है और सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में तेजी का फायदा रिटेल इन्वेस्टर को भी मिल सकता है.पिछले कुछ दिनों से बाजार में आई गिरावट ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया था. अब आई तेजी से निवेशकों को राहत की सांस मिली है. अगर आपको इस वोलेटाइल मार्केट से कमाई करनी है तो एक्सपर्ट या ब्रोकरेज रिपोर्ट की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर में निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में ये शेयर निवेशकों को बंपर रिटर्न दिला सकता है. 

एक्सपर्ट इस शेयर पर हुए बुलिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Rossari Biotech को चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में निवेशक दांव लगा सकते हैं. इसके लिए एक्सपर्ट ने निवेशकों को एक टारगेट प्राइस भी दिया है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस शेयर को चौथी बार खरीदारी के लिए चुन रहे हैं और हर बार शेयर ने टारगेट प्राइस को अचीव किया है. 

Rossari Biotech - Buy

CMP - 808

Target Price - 950

Duration - 4-6 महीने

शानदार है कंपनी का बिजनेस

एक्सपर्ट ने बताया कि 2003 से टेक्सटाइल सेक्टर में काम कर रही ये कंपनी अच्छा बिजनेस कर रही है. केमिकल सेक्टर के अच्छा परफॉर्म ना करने के बावजूद यह कंपनी शानदार ग्रोथ दर्ज कर रही है. होम केयर, पर्सनल केयर, एनिमल हेल्थ एंड न्यूट्रिशन का भी काम करती है. वह कहते हैं कि कंपनी का प्रमोटर बैकग्राउंड भी शानदार है. कंपनी के प्रमोटर्स के पास 68% हिस्सेदारी है. आईपीओ के समय में भी इसे अच्छा रिजल्ट मिला था. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

ये स्टॉक 32 के पीई रेश्यो पर ट्रेड कर रहा है. जीरो डेट कंपनी है. सितंबर 2024 में कंपनी ने 35 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी डिविडेंड भी देती है. साथ में इसका मार्केट कैप भी 4 हजार करोड़ से अधिक है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)