3-6 महीने के लिए खरीद लें ये स्मॉलकैप शेयर! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट बुलिश, अपसाइड के लिए दिया टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Precision Wires को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने कई बार इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है.
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन (28 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग हुई. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स हरे निशान के साथ तो खुले लेकिन बाद में बाजार में तेज मजबूती देखने को मिली. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है. हालांकि बाजार में पैसा लगाने से पहले बाजार की चाल को पढ़ लेना जरूरी है, इसके अलावा अपने एक्सपर्ट से भी राय लेना जरूरी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बाजार में दांव लगाने के लिए एक दमदार और क्वालिटी वाले स्टॉक को चुना है. इस शेयर में निवेशकों की अच्छी कमाई हो सकती है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Precision Wires को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने कई बार इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. इसके अलावा मौजूदा समय में वायर्स और केबल्स वाले शेयर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं तो ऐसे में इस शेयर में दांव लगाया जा सकता है.
Precision Wires - Buy
CMP - 184
Target Price - 210/220
Duration - 3-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताया कि साउथ एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है, जो वाइंडिंग वायर्स का प्रोडक्शन करती है. ये कंपनी कॉपर वायर्स बनाती है तो कंपनी का काम हाई वॉल्टेज और लो मार्जिन वाला है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट भी बहुत बढ़िया है. कंपनी का एक्सपोर्ट कारोबार भी है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी 1989 से काम कर रही है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और कंपनी कैपेक्स भी करती है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग जबरदस्त है. रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 34 फीसदी रही है और प्रॉफिट की CAGR 22-23 फीसदी रही है. सितंबर तिमाही के नतीजे बढ़िया है. तिमाही नतीजों की बात करें 16 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 19 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी में प्रमोटर्स बैकग्राउंड काफी अच्छा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)