2 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये IT Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, जानें टारगेट
Stock to Buy: प्रभुदास लीलाधर ने डाटा एनालिटिक्स कंपनी Latent View Analytics को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने LATENTVIEW में 60 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Stock to Buy: इस हफ्ते निवेशकों की नजर मानसून की प्रगति, जुलाई में आने वाले बजट, विदेशी निवेशकों द्वारा किये जाने वाले निवेश, कच्चे तेल की कीमत और वैश्विक बाजार पर रहेगी. इन फैक्टर्स बीच ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने डाटा एनालिटिक्स कंपनी Latent View Analytics को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने LATENTVIEW में 60 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता कंसोलिडेशन वाला रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त रही. यह लगातार तीसरा हफ्ता था, जब बाजार में वीकली रिटर्न सकारात्मक रहा है. आम चुनाव के नतीजे एक तरह से आश्चर्यचकित करने वाले थे, लेकिन बाजार स्थिर सरकार के गठन का जश्न मना रहा है. ग्रोथ को समर्थन देने वाले बजट की उम्मीद से भी निवेशकों की धारणा मजबूत बनी है.
LATENTVIEW: 60 दिनों में होगी अच्छी कमाई
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) Latent View Analytics को 60 दिनों के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 600 रुपये रखा है. स्टॉप लॉस 490 रुपये रखा है. 21 जून 2024 को शेयर का भाव 516.60 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 16 फीसदी से ज्यादा उछल सकता है.
LATENTVIEW: 3 महीने में 11% उछला शेयर
बीते एक साल में शेयर ने ठीकठाक रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर करीब 43 फीसदी उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 13 फीसदी रहा है. 3 महीने में शेयर का रिटर्न 11 फीसदी रहा है. वहीं, बीते 5 कारोबारी सेशन में स्टॉक 2 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 566.95 और लो 566.95 है. कंपनी का मार्केट कैप 10,641.85 करोड़ रुपये से है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)