₹1650 का लेवल छुएगा मैगनेट वाली इस कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बोले- बाजार की तेजी में भी चमकेगा
Stock to Buy: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं और मोटा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक शानदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में ऑल टाइम हाई पर ट्रेड किया. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड किया और ऑल टाइम हाई का नया शिखर छुआ. निफ्टी 50 ने पहली बार 20700 के लेवल के पार ट्रेड किया. बाजार की इस तेजी के बाद अभी भी कई एक्सपर्ट और ब्रोकरेज कंपनियों का रुख बुलिश है और बाजार में डटे रहने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं और मोटा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक शानदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Permanent Magnets को चुना. एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देगा. इस कंपनी में लिक्विडिटी कम है और इक्विटी भी छोटी है. एक्सपर्ट ने बताया कि मार्केट में अभी मिडकैप और स्मॉलकैप में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है.
Permanent Magnets - Buy
- CMP - 1543.90
- Target Price - 1630/1650
पिछले साल एक्सपर्ट ने इस शेयर को 2022 में चुना था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी मैगनेट्स बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये काफी पुरानी कंपनी है. कंपनी का विस्तार करने के लिए कुछ कैपेक्स किए गए हैं. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 31 फीसदी है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोत 45 फीसदी रही और सेल्स की ग्रोथ 20 फीसदी रही. कंपनी ने तिमाही नतीजे भी अच्छे पेश किए. इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)