शेयर बाजार में आज (28 अक्टूबर) को अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार ने आज शुरुआत भी तेजी के साथ की थी. वीकेंड पर कई कंपनियों ने तिमाही नतीजे पेश किए थे, जिसके बाद बाजार को आज सपोर्ट मिला है और बाजार ने बढ़िया ट्रेड किया है. बाजार में तेजी का और फायदा उठाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. अगर मार्केट से पैसा कमाना है तो बढ़िया रिटर्न चाहिए तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. 

मार्केट एक्सपर्ट की राय में यहां करें खरीदारी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Olectra Greentech को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कंपनी ने हाल ही में दमदार तिमाही नतीजे पेश किए थे, जिसके बाद एक्सपर्ट को इस शेयर पर भरोसा हुआ है. ये कंपनी एक्सपेंशन पर विचार कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

Olectra Greentech - Buy

CMP - 1588

Target Price - 1890/1950

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

मार्केट में रिकवरी आती है तो ये शेयर स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर सकता है. इस शेयर में बाउंस बैक करने की क्षमता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये पहली स्टेंडअलोन कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक बस का मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी के बहुत सारे कैपेक्स चल रहे हैं. 

कंपनी 2000 इलेक्ट्रिक बस डिलिवर करने के लिए अपनी कैपिसिटी को बढ़ा रही है. कंपनी ने जबरदस्त तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मार्जिन बढ़े हैं. 19 करोड़ रुपए के सामने कंपनी ने 48 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी का मार्केट कैप 13500 करोड़ रुपए का है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 112 फीसदी है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 60 फीसदी की रही है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)