तेजी वाले बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्मॉलकैप शेयर! मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में निवेशकों की मोटी कमाई हो सकती है. एक्सपर्ट ने ये शेयर बाजार की मजबूती के बीच खरीदारी के लिए चुना है.
हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ ट्रेड किया है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स हरियाली के साथ खुले और बाजार में मजबूती का ट्रेंड देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी 50 में तेजी को देखते हुए शेयर बाजार में खरीदारी के कई मौके बन रहे हैं. निवेशक दमदार कमाई के लिए अच्छे और सॉलिड स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में निवेशकों की मोटी कमाई हो सकती है. एक्सपर्ट ने ये शेयर बाजार की मजबूती के बीच खरीदारी के लिए चुना है.
एक्सपर्ट का पसंदीदा स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए MPS ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को पूरे एक साल बाद खरीदारी के लिए दिया जा रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि मौजूदा समय में इस शेयर में दमदार करेक्शन देखने को मिल रहा है, जिसके बाद इस शेयर में दांव लगाने की सलाह है.
MPS ltd - Buy
CMP - 2172
Target Price - 2500
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी B2B लर्निंग और प्लेटफॉर्म सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. काफी पुरानी कंपनी है. इसके अलावा AI Enable पर काम करती है. कंपनी में ग्रोथ बढ़िया है. कंपनी ने हाल ही में कई कंपनियों को कंटेंट और एआई के लिए टेकओवर किया है. इसके अलावा टाटा की लर्निंग सॉल्यूशन के लिए कंपनी को टेकओवर किया था.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 27 फीसदी है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.5 फीसदी है और पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 25-26 फीसदी है. इसके अलावा ये एक जीरो डेट कंपनी है. वहीं स्टॉक का पीई मल्टीपल 30 है. कंपनी में शेयरहोल्डिंग्स बढ़िया है.
कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी दमदार है. 20 करोड़ रुपए के सामने कंपनी ने 35 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. ये तिमाही नतीजे सितंबर तिमाही के हैं. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)