बाजार से 2-3 दिन में करें तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने Life Insurance Stock को बनाया टेक्निकल पिक
Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने की प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ICICI Pru Life को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने ICICI Pru Life में 2-3 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
Stock to buy
Stock to buy
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (4 सितंबर) को भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. कमजोर बाजार में टेक्निकल चार्ट पर चुनिंदा स्टॉक्स में हलचल है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने की प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ICICI Pru Life को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने ICICI Pru Life में 2-3 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को ग्लोबल बाजारों से निगेटिव संकेतों के बीच गिरावट के साथ बाजार खुले. हालांकि, प्री-ओपनिंग में जितनी बड़ी गिरावट दिखी थी, बाजार उससे कहीं कम गिरे. सेंसेक्स 700 अंकों के नुकसान के साथ खुला, तो निफ्टी भी 75 अंकों के आसपास गिरावट पर खुला. निफ्टी पर BPCL, Asian Paints और Sun Pharma को छोड़कर सभी काउंटर निगेटिव में ट्रेड कर रहे थे. सबसे ज्यादा गिरावट ONGC, Hindalco, Wipro, LTIM, Infosys में आई थी.
ICICI Pru Life: 2-3 दिन में बनेगा अच्छा पैसा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ICICI Pru Life को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह है. टारगेट प्राइस 810 रुपये है. 3 सितंबर 2024 को शेयर 762 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है.
ICICI Pru Life: 3 महीने में 40% उछला शेयर
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
कमजोर बाजार में मंगलवार को ICICI Pru Life में हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई और थोड़े समय में ही शेयर ने 52 वीक का नया हाई बना लिया. इस स्टॉक ने बीते 1 महीने में 4 फीसदी उछला है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने 38 फीसदी और 3 महीने में करीब 40 फीसदी रिटर्न दे चुका है. स्टॉक का 1 साल का रिटर्न 37 फीसदी है. 2024 में अब तक स्टॉक 43 फीसदी ऊपर है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 766.25 और लो 463.50 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.09 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:42 AM IST