दिग्गज IT Stock अगले 2-3 दिन में कराएगा अच्छी कमाई, ब्रोकरेज बुलिश; 1 हफ्ते में 8% उछला
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने IT सेक्टर के दिग्गज कंपनी Infosys को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Infosys में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (7 जून) को हल्के दबाव के साथ कारोबार शुरू हुआ. आरबीआई पॉलिसी के ऐलान से पहले बाजार में अच्छी तेजी है. ग्लोबल बाजारों से भी मजबूत संकेत हैं. इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने IT सेक्टर के दिग्गज कंपनी Infosys को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Infosys में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों में आज कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट लेकर खुले. लेकिन इसके बाद बाजार में बढ़त दर्ज हो रही है. सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक ऊपर गया और निफ्टी भी 22,900 के ऊपर बना हुआ था. IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. Wipro, Coforge, Infosys टॉप गेनर्स में रहे. लेकिन मेटल और पावर शेयरों में गिरावट आई थी.
Infosys: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Infosys को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 1550 रुपये रखा है. 6 जून 2024 को शेयर का भाव 1472 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 4-5 फीसदी उछल सकता है.
Infosys: 1 साल में कैसी रही चाल
Infosys में शुक्रवार (7 जून) को हल्की तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. स्टॉक ने बीते एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है. सालभर में स्टॉक करीब 18 फीसदी रहा है. बीते 6 महीने में शेयर ने सपाट रहा. 3 महीने की 3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,731 और लो 1,262.30 है. कंपनी का मार्केट कैप 6.29 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)