Stock to buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Fall) में मुनाफावसूली देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लगातार दो दिन की तेजी बाद गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए. ऐसे बाजार में अगर आप अपना पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए खास मौका है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector Stocks) से एक क्वालिटी स्टॉक पर दांव लगाने की राय दी है. इस शेयर का नाम इंडसइंड बैंक (Indusind Bank Stock Price) है. गुरुवार को इसका शेयर करीब डेढ़ फीसदी की कमजोरी के साथ 1236.90 रुपए के बाव पर बंद हुआ है.

बैंकिंग शेयर भरेगा पोर्टफोलियो में दम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज रिपोर्ट ने Indusind Bank के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1450 रुपए का टारगेट है. रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के प्रमुख बिजनेस (Core Business Growth) में मजबूत ग्रोथ है. जबकि व्हीकल और माइक्रो फाइनेंस बिजनेस में रिकवरी देखने को मिल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक FY22-24 के दौरान लोन ग्रोथ 19 फीसदी रहने का अनुमान है. 

बैंक के फंडामेंटल तगड़े

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक बैंक की फ्रेंजाइजी देनदारी मजबूत हो रही है. इसके साथ ही बैंक का फोकस रिटेल डिपॉजिट्स को लेकर बढ़ा है. रिटेल डिपॉजिट्स का लक्ष्य 45 से 50 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके अलावा असेट क्वालिटी रिस्क भी घट रहा है, क्योंकि FY24 तक GNPA 1.7% और NNPA O.4% रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY22-24 PAT CAGR 40 फीसदी रहने का अनुमान है. FY24 में रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 16 फीसदी रह सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शेयर ने निवेशकों को दिए तगड़े रिटर्न

Indusind Bank का शेयर डेढ़ फीसदी की कमजोरी के साथ 1,236.90 रुपए के बंद हुआ है. शेयरहोल्डर्स को महीनेभर में 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है. 6 महीने में तो शेयर का रिटर्न करीब 53 फीसदी रहा. शेयर 52 वीक हाई 1,275.25 रुपए है, जो कि उसने 20 सितंबर को छुए थे. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बैंक का मार्केट कैप 96,083.93 करोड़ रुपए रहा.   

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)