टेलीकॉम स्टॉक 2-3 दिन में बनाएगा अच्छा पैसा, ब्रोकरेज ने बनाया शॉर्ट टर्म पिक
Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Bharti Airtel में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (13 मई) को कमजोरी के साथ कारोबार शुरू हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले. बाजार में गिरावट है. इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Bharti Airtel में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
सोमवारको बाजार में हल्की गिरावट के साथ शुरुआत हुई, लेकिन बाद में बाजार में भारी गिरावट आई. Nifty लगभग 30 अंकों की गिरावट के साथ 22,027 पर खुला. पिछले क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 188 अंकों की गिरावट के साथ 72,776 के आसपास खुला.
Bharti Airtel: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Bharti Airtel को 2-3 दिन के नजरिए से टेक्निकल पिक चुना है. टारगेट 1,360 रुपये रखा है. 10 मई 2024 को शेयर का भाव 1301 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 3-4 फीसदी उछल सकता है.
Bharti Airtel: 1 साल में अच्छा रिटर्न
Bharti Airtel में सोमवार (13 मई) को कमजोर शुरुआत हुई. शेयर करीब आधा टूट गया. स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. सालभर में स्टॉक 60 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. पिछले 6 महीने में स्टॉक में 38 फीसदी रिटर्न आया. 2024 में अब तक शेयर 28 फीसदी बढ़ चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,364.05 और लो 783.60 है. कंपनी का मार्केट कैप 7.34 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)