Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (6 जून) को शानदार तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. चुनावी नतीजों के बाद बाजार में आई तेज गिरावट के बाद बाजार ने बुधवार को जोरदार रिकवरी दिखाई है. इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो सेक्टर के दिग्गज कंपनी Bajaj Auto को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Bajaj Auto में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार (6 जून) को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ खुला. वहीं निफ्टी ने 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की.  मिडकैप इंडेक्स में 800 अंकों की तेजी आई थी. BHEL के शेयरों में 8 पर्सेंट की तेजी रही. इसके अलावा, ONGC, Adani Ports, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, BPCL में तेजी आई. 

Bajaj Auto: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा 

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Bajaj Auto को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 10200 रुपये रखा है. 5 जून 2024 को शेयर का भाव 9602 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 4-5 फीसदी उछल सकता है. 

Bajaj Auto: 1 साल में पैसा डबल  

Bajaj Auto में गुरुवार (6 जून) को गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. स्‍टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. सालभर में स्‍टॉक करीब 101 फीसदी रहा है. बीते 6 महीने में शेयर ने 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया. 3 महीने की तेजी 12 फीसदी से ज्यादा रही है. वहीं, इस साल अब तक शेयर 42 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 9,675.05और लो 4,544 है.  कंपनी का मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)