₹500 से भी कम भाव वाला स्मॉलकैप शेयर देगा छप्पड़फाड़ रिटर्न; नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock To Buy: 5 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार ने बढ़त के साथ ओपनिंग की थी लेकिन बाद में बाजार में गिरावट और उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिलेगा. इस शेयर में दिए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की जा सकती है.
Stock To Buy: बाजार से पैसा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक को शामिल कर सकते हैं, जो दमदार और तगड़ा मुनाफा कमाकर दिला सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार और बेहतरीन शेयर को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट को भरोसा है और एक्सपर्ट इस पर बुलिश भी हैं. बता दें कि 5 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार ने बढ़त के साथ ओपनिंग की थी लेकिन बाद में बाजार में गिरावट और उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिलेगा. इस शेयर में दिए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की जा सकती है.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए MOIL को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज स पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर अभी करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का भाव 500 रुपए से भी कम है.
MOIL - Buy
CMP - 392
Target Price - 470/490
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स बढ़िया हैं. कंपनी का डिविडेंड यील्ड भी बढ़िया है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2023 में कंपनी ने 70 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था लेकिन जून 2024 में कंपनी ने 152 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. अच्छे मार्जिन वाली कंपनी है. एक्सपर्ट ने कहा कि मौजूदा समय में मेटल शेयर में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी अच्छी खासी है. इश शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)